31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दान करनेवाला सदैव बड़ा होता है : पं शास्त्री

श्रीमद्‌भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन पटना : दान करनेवाला सदैव बड़ा होता है और लेने वाला छोटा. दान की महत्ता इसी से परिभाषित होती है. हमारे समाज में दान की परंपरा इसी कारण प्रभावी है. शक्तिधाम दादीजी मंदिर में श्रीमद्‌भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर श्रीधाम वृंदावन से पधारे पंडित राधेश्याम जी […]

श्रीमद्‌भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन
पटना : दान करनेवाला सदैव बड़ा होता है और लेने वाला छोटा. दान की महत्ता इसी से परिभाषित होती है. हमारे समाज में दान की परंपरा इसी कारण प्रभावी है. शक्तिधाम दादीजी मंदिर में श्रीमद्‌भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर श्रीधाम वृंदावन से पधारे पंडित राधेश्याम जी शास्त्री ने अपने प्रवचन में श्रोताओं को सांसारिक ज्ञान के दौरान यह बातें कही. दिव्य कथा श्रीमद्‌भागवत में चौथे दिन मंगलवार को आयोजित प्रसंग में शास्त्री जी ने बताया कि जब जीव के जन्म जन्मांतर के पुण्यों का उदय होता है तब जाकर इस धरती पर भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है.
भक्त प्रह्लाद व सागर के मंथन की कथा सुनायी : शास्त्री जी ने बताया कि जब भक्त प्रहलाद से नृसिंह भगवान ने वरदान मांगने को कहा तो प्रहलाद ने कहा कि मैं व्यापारी नहीं अपितु आपका प्रेमी भक्त हूं, आप मेरी मांगने की कामना को ही समाप्त कर दें.
शास्तेरी जी ने धर्म की चर्चा करते हुए बताया कि “हल जोते अरु हरि भजै, भूखे को कछु देय ! इतने पे हरि न मिले, तो तुलसी दासते लेय!! गजेन्द्र मोक्ष की कथा में शास्त्री जी ने बताया कि जीव हाथी है, सरोवर ही संसार है, ग्राह ही काल है, काल रुपी ग्राह से रक्षा केवल श्रीहरि ही कर सकते हैं.
उन्होंने वामन भगवान की कथा और भगवान की सुंदर झांकी का दर्शन कराया. सूर्य वंश में प्रभु श्रीराम का अवतार हुआ. श्रीराम का अवतार केवल राक्षसों को मारने के लिए नहीं बल्कि मानव मात्र को शिक्षा देने के लिए हुआ. चंद्रवंश में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ. मथुरा में जन्म एवं गोकुल में जन्मोत्सव मनाया गया. नन्द के आनंद भयौ जय कन्हैया लाल की नारे के साथ बालकृष्ण की दिव्य झांकी का दर्शन कराया गया. इस दौरान सभी भक्तों ने गायन एवं वादन के साथ नृत्य किया. भागवतकथा में भजनों का गायन श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य पं रंजन अवस्थी व पं पूरन लालजी शर्मा ने किया.
आज प्रभु की बाललीलाओं में शामिल होंगे श्रद्धालु : कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण बाललीला, गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया जायेगा. कथा में मुख्य यजमान अधिवक्ता हरिश्चन्द्र प्रसाद, शीला देवी, चन्द्र प्रकाश सहित अमर अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, डॉ नवल प्रकाश, दीपक, संजय कुमार, पुष्पांजली, नीतू, नीतांजली, ऐश्वर्या, कृष, दक्ष, रमेश मोदी, राजकुमार सर्राफ, गोपाल झुनझुनवाला, ओम पोद्दार एवं सैकड़ों की संख्या में महिलायें एवं पुरुष उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें