28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पंचायत में आपदा को रोकने के लिए टीम बने : राय

आपदा से निबटने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी : व्यास जी बामेती में ग्रामीण अग्नि सुरक्षा एवं क्षमता वृद्धि पर कार्यशाला का आयोजन फुलवारीशरीफ : बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा कि बिहार बहुआपदा राज्य है. इससे निबटने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है. वे मंगलवार को […]

आपदा से निबटने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी : व्यास जी
बामेती में ग्रामीण अग्नि सुरक्षा एवं क्षमता वृद्धि पर कार्यशाला का आयोजन
फुलवारीशरीफ : बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा कि बिहार बहुआपदा राज्य है. इससे निबटने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है. वे मंगलवार को बिहार रक्षा वाहिनी अग्निशाम की ओर से बमेती में बिहार के आपदा से प्रभावित दस जिलों के ग्रामीण अग्नि सुरक्षा एवं क्षमता वृद्धि विषय पर कार्यशाला का उद्घाटन कर रहे थे.
उन्होंने कहा बिहार के 28 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, मगर 2016 में कई और जिले भी बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. पूरा राज्य भूकंप जोन में है. ग्रामीण इलाके में अग्नि सुरक्षा एवं क्षमता वृद्धि पर व्यास जी ने कहा कि किस तरह से अग्निकांड को रोका जाये. इसके लिए पूरी तैयारी होनी चाहिए.
पिछले वर्ष औरंगाबाद और पटना के दियारे में हुए अग्निकांड में कई लोगों की जान के साथ-साथ भारी नुकसान भी हुआ था. बिहार रक्षा वाहिनी अग्निशमन के डीजी पीएन राय ने कहा कि थोड़ी सुझ-बुझ से अग्निकांड को रोका जा सकता है. गांव की गालियां संकीर्ण होने के चलते समय पर दमकल भी नही पहुंच पाता है, जिसके कारण काफी क्षति होती है.
उन्होंने ने कहा कि गत दिनों ग्यारह जिलों में भी इस तरह की बैठक की गयी थी. अग्नि आपदा को रोकने के लिए हर गांव और पंचायत में जन प्रतिनिधियों ,टोला सेवकों व आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मिल कर समूह बना कर लोगों को जागरूक करना होगा. इसमें बीडीओ सीओ की अहम भूमिका होगी. आईजी डाॅ परेश सक्सेना ने कहा कि आग लगने का हादसा गर्मी के दिनों में अधिक होता है. मौके पर डीआईजी रत्न संजीव ने अपने विचार में रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें