Advertisement
रेलवे पार्किंग के अलावा कहीं और लगाया वाहन तो देना पड़ेगा जुर्माना
पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के स्टेशनों पर वाहन पार्किंग आवंटित होने के बाद भी लोग जहां-तहां कार व मोटर साइकिल खड़ी कर प्लेटफॉर्म पर चले जाते हैं. इससे स्टेशन के बाहरी परिसर में जाम की समस्या बन जाती है. पिछले दिनों रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर व सीनियर डीसीएम विनीत कुमार पटना साहिब […]
पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के स्टेशनों पर वाहन पार्किंग आवंटित होने के बाद भी लोग जहां-तहां कार व मोटर साइकिल खड़ी कर प्लेटफॉर्म पर चले जाते हैं. इससे स्टेशन के बाहरी परिसर में जाम की समस्या बन जाती है.
पिछले दिनों रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर व सीनियर डीसीएम विनीत कुमार पटना साहिब स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां पार्किंग एरिया खाली था और जहां-तहां गाड़ियां खड़ी थीं. यह देख सीनियर डीसीएम ने निर्देश दिया कि स्टेशनों पर चिह्नित पार्किंग एरिया के बाहर वाहन खड़ा दिखे, तो वाहन मालिक से पार्किंग की दस गुनी राशि जुर्माना के रूप में वसूल करें. जुर्माना वसूलने की जिम्मेदारी सभी स्टेशनों के आरपीएफ को दी गयी है.
गौरतलब है कि रेलमंडल की दानापुर, पाटलिपुत्र, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, गुलजारबाग और पटना साहिब स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में पार्किंग चिह्नित है. इन स्टेशन पर कार व बाइक के अलग-अलग पार्किंग हैं. इसके बावजूद स्टेशन आने वाले लोग अपने वाहनों को जहां-तहां खड़ा कर देते है. इस अव्यवस्था पर रोक लगाने को लेकर आरपीएफ को जुर्माना वसूलने के लिए निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement