Advertisement
बालू बिक्री के लिए चार नये बफर स्टॉक खुले
पटना : बालू बिक्री के लिए चार नये बफर स्टॉक औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर व अररिया में खोले गये हैं. जहां से लोगों को बालू मिलेगा. राज्य में 19 जगहों पर बालू की बिक्री के लिए बफर स्टॉक खुलना है. इनमें पटना, अरवल, बांका व मुजफ्फरपुर में बफर स्टॉक कार्यरत हैं. बफर स्टॉक से बालू की […]
पटना : बालू बिक्री के लिए चार नये बफर स्टॉक औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर व अररिया में खोले गये हैं. जहां से लोगों को बालू मिलेगा. राज्य में 19 जगहों पर बालू की बिक्री के लिए बफर स्टॉक खुलना है. इनमें पटना, अरवल, बांका व मुजफ्फरपुर में बफर स्टॉक कार्यरत हैं.
बफर स्टॉक से बालू की उपलब्धता के लिए दर भी तय कर दिया गया है. पीला बालू का दर जीएसटी सहित 2400 रुपये सौ सीएफटी के अलावा पांच फीसदी बीएसएमसी के कमीशन दर से उपलब्ध होगा. बफर स्टॉक से कार्य स्थल तक बालू ले जानेवाले वाहन में जीपीएस अनिवार्य होना चाहिए. खनन पदाधिकारी व डीपो मैनेजर द्वारा बफर स्टॉक की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए होमगार्ड को प्रतिनियुक्त रखा जा सकता है. हर बफर स्टॉक में एक लाख घन फुट बालू का भंडारण कर रखना है ताकि लोगों को बालू को लेकर परेशानी नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement