Advertisement
बिहार : लालू की आंखें हुई नम, बुआ की अर्थी को तेजप्रताप व तेजस्वी ने दिया कंधा, कहा, पापा को बहुत मानती थी
दुखद. राजद सुप्रीमो लालू के बहुत करीब थीं बड़ी बहन गंगोत्री देवी पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बहन गंगोत्री देवी का रविवार को निधन हो गया. उनकी मौत की सूचना मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव व पूर्व स्वाथ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ […]
दुखद. राजद सुप्रीमो लालू के बहुत करीब थीं बड़ी बहन गंगोत्री देवी
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बहन गंगोत्री देवी का रविवार को निधन हो गया. उनकी मौत की सूचना मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव व पूर्व स्वाथ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ वेटनरी कॉलेज के सर्वेंट क्वार्टर स्थित रूदल यादव के आवास पहुंचीं. यहां उन्होंने गंगोत्री देवी का अंतिम दर्शन कीं और उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राबड़ी देवी अपनी ननद का शव देख आंसू नहीं रोक पायीं. तेजस्वी व तेजप्रताप भी बुआ को अंतिम विदाई देते हुए भावुक हो गये. दोनों ने बुआ के शव पर शाॅल ओढ़ाया.
लालू प्रसाद के जेल जाने की सूचना मिलने के बाद से 85 वर्षीय गंगोत्री देवी परेशान चल रही थीं. लालू प्रसाद की शीघ्र रिहाई के लिए शनिवार को उन्होंने उपवास रखा था. बताया जाता है कि लालू प्रसाद को सजा होने की सूचना मिलने के बाद से वो सदमे में थीं. परिवार के लोगों का कहना है कि सदमे से उनकी मौत हुई है. पिछले कई दिनों से लालू प्रसाद के रिहा होने के लिए पूजा-पाठ कर रही थीं. जानकारों के अनुसार बड़ी बहन गंगोत्री देवी लालू प्रसाद के बहुत करीब थी. 2010 में उनके पति जगधारी चौधरी का निधन हो गया था. गंगोत्री देवी के तीन लड़के में बड़े लड़के की मौत हो चुकी है.
बुआ की अर्थी को तेजप्रताप व तेजस्वी ने दिया कंधा
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बहन गंगोत्री देवी के निधन पर उनकी अनुपस्थिति में तेजप्रताप व तेजस्वी प्रसाद यादव ने अर्थी को कंधा दिया. गंगोत्री देवी का अंतिम संस्कार गोपालगंज जिले के पंचदौर में होने के कारण वेटनरी कॉलेज के सर्वेंट क्वार्टर से पार्थिव शरीर को निकालने के दौरान उन्होंने कंधा दिया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बुआ की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. यह समय बहुत ही दुखद है.
पापा को बहुत मानती थी बुआ: तेजस्वी
आंख में आंसू भरे उन्होंने कहा कि कि बुआ की मौत की खबर पापा को दे दी गई. बुआ पापा को खूब मानती थी.पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने रोते हुए कहा कि गंगोत्री देवी छह भाइयों में इकलौती बहन थी. मेरे साथ कई कई सालों तक रही थी. राबड़ी देवी को देख तेज प्रताप व तेजस्वी प्रसाद यादव भी अपने आंसू रोक नहीं पाए. लालू प्रसाद के भाई ने कहा कि हमलोगों को बच्चों की तरह पाल पोस कर बड़ा किया था. सभी भाइयों के बच्चों से उनको काफी लगाव था.
बहन के निधन पर लालू ने जताया शोक
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपनी बड़ी बहन गंगोत्री देवी के निधन पर शोक
व्यक्त किया है. रांची जेल में बंद लालू प्रसाद के
ट्विटर पर उनका शोक संदेश आया है. शोक संदेश में लिखा गया है कि वह
बड़ी बहन के अचानक
निधन की सूचना पाकर मर्माहत हैं. उनका जीवन हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.
ऊपर देखने से उनकी सभी यादें लौंट आयीं. वह हमेशा उनके हृदय में रहेंगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति
प्रदान करें.
सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बहन गंगोत्री देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement