पटना सिटी : ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ गयी हैं. शुक्रवार की रात अगमकुआं व बहादुरपुर थाना क्षेत्रों में हुए चोरी की दो घटना में सात लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. अगमकुआं थाना के महात्मा गांधी नगर निवासी उपेंद्र कुमार सिंह ने दर्ज कराये मामले में पुलिस को बताया कि चोरों ने मकान से सोने-चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान उड़ा लिये. चोरी गये सामान की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है. पीड़ित भभुआ में पथ प्रमंडल विभाग में कार्यरत है.
दूसरी ओर, बहादुरपुर थाना क्षेत्र की बहादुरपुर गुमटी निवासी ने दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि दर्ज मामले में घर में काम करने वाले युवक दीपक कुमार को आरोपित किया है, जो नालंदा जिला के ललुआडी का रहने वाला है. पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है.