28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : आईएएस दीपक आनंद के बैंक लॉकर से मिले 18 लाख के गहने, जांच जारी

आईएएस दीपक की संपत्ति की जांच जारी एसबीआई मेन ब्रांच में मौजूद लॉकर खोले गये पटना : आईएएस दीपक आनंद की अवैध संपत्ति का दायरा तीसरे दिन की जांच में और बड़ा हो गया है. इनके पास से बरामद किये गये दो बैंक लॉकर में एक लॉकर को शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा और इनकी मौजूदगी […]

आईएएस दीपक की संपत्ति की जांच जारी
एसबीआई मेन ब्रांच में मौजूद लॉकर खोले गये
पटना : आईएएस दीपक आनंद की अवैध संपत्ति का दायरा तीसरे दिन की जांच में और बड़ा हो गया है. इनके पास से बरामद किये गये दो बैंक लॉकर में एक लॉकर को शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा और इनकी मौजूदगी में खोला गया.
पटना गांधी मैदान स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में मौजूद यह लॉकर दीपक आनंद के नाम से ही है. इसी शाखा में एक अन्य लॉकर भी है, जो उनकी पत्नी के नाम पर है. इसे शुक्रवार को नहीं खोला जा सका. इसे शनिवार को खोले जाने की संभावना है.
इस लॉकर में 18 लाख के गहनों के अलावा विभिन्न स्थानों पर निवेश और वित्तीय लेन-देने के कागजात मिले हैं. 18 लाख के ये गहने पिछले तीन से चार साल के दौरान खरीदे गये हैं. इन्हें पटना समेत अन्य स्थानों से खरीदे गये हैं. इनकी जांच की जा रही है कि इनके खरीदने का सही स्रोत क्या है. इसके अलावा इस लॉकर से मिले सभी कागजातों की भी जांच चल रही है. वित्तीय लेन-देने से जुड़े जितने कागजात मिले हैं, उसके आधार पर पता किया जा रहा है कि कहां-कहां पैसे को ट्रांसफर किया गया है.
दीपक आनंद का मुजफ्फरपुर के सरायगंज टावर के पास स्थित जिस कमरा के होने की बात कही जा रही थी. जांच में पता चला कि वह कमरा जिस मार्केट कॉम्पलेक्स में मौजूद है, वह पूरा उन्हीं का है जो दीपक आनंद के माता-पिता के नाम पर है. पिता का सीतामढ़ी के गुदरी इलाके में शंभु जेनरल स्टोर है. इन्होंने वित्तीय वर्ष 2015-16 में सबसे ज्यादा 6.70 लाख रुपये आयकर रिटर्न दायर किया था. इससे पहले के वर्षों में वह हमेशा इससे कम आयकर ही जमा करते आये हैं. इस आधार पर यह स्पष्ट होता है कि इतना बड़ा मार्केटिंग कॉम्पलेक्स वैध आय की बदौलत नहीं बनाया जा सकता है. फिलहाल इस मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.
पिता ने कई बैंक खातों में जमा किये हैं चेक
तीन दिनों की जांच के बाद यह पता चला कि पिता ने कई बैंक खातों में पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग अमाउंट के कई चेक जमा किये हैं. ये चेक कई व्यापारियों से प्राप्त किये गये हैं.
यह समझा जा रहा है कि इन्होंने कई व्यापारियों को कैश देकर उनसे चेक ले लिया है. फिलहाल इस मामले की जांच गहराई से की जा रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें