Advertisement
अगमकुआं निवासी सेंट्रल बैंक की पीपरा शाखा प्रबंधक का अपहरण
पुलिस लिखे वाहन से किया था अपहरण मोतिहारी/पीपरा/पटना : सेंट्रल बैंक पीपरा शाखा की प्रबंधक शिखा कुमारी का पुलिस लिखे वाहन से नकाबपोश अपराधियों ने अपहरण कर लिया. वह मोतिहारी के छतौनी स्थित आवास से स्कूटी से बैंक जा रही थीं. घटना बुधवार दिन करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति […]
पुलिस लिखे वाहन से किया था अपहरण
मोतिहारी/पीपरा/पटना : सेंट्रल बैंक पीपरा शाखा की प्रबंधक शिखा कुमारी का पुलिस लिखे वाहन से नकाबपोश अपराधियों ने अपहरण कर लिया. वह मोतिहारी के छतौनी स्थित आवास से स्कूटी से बैंक जा रही थीं. घटना बुधवार दिन करीब 11 बजे की है.
जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति शिखा बुधवार को भी स्कूटी से कार्यालय जा रही थीं. पीपरा ओवरब्रिज के पास स्कॉर्पियो सवार तीन नकाबपोश अपराधी पहले से खड़े थे. बाइक रोक कर पहले उसका कागजात मांगा गया. विरोध करने पर थाने चलने की बात कही. इसके बाद जबरन गाड़ी में बैठा कर चकिया की ओर भाग निकले. अपहर्ताओं ने पीपरा टॉल प्लाजा के पास सीसीटीवी कैमरा व गाड़ी की कतार देख वाहन को मोतिहारी की अोर मोड़ दिया. बैंक प्रबंधक के चिल्लाने पर अपहर्ताओं ने मारपीट की. 8405000679 नंबर का मोबाइल छीन लिया.
सड़क पर खड़ी पुलिस को देख भाग गये अपराधी
पीपरा चौक के पास शिखा ने गेट खोलने का प्रयास किया. इस पर अपहर्ताओं ने उनका मुंह दबा दिया और गाड़ी आगे बढ़ा दी. अपहर्ता हिंदी और अंग्रेजी में भी बात करते रहे. वाहन में ही 10 लाख की रंगदारी मांगी गयी. शाखा प्रबंधक ने राशि मंगाने के लिए गाड़ी रोकने को कहा.
तब उसे नेपाल ले जाने और वहां राशि मंगाने की बात कही गयी. इस बीच पीपराकोठी ओवरब्रिज के पास शिखा की चिल्लाहट व पुलिस को सड़क पर देख पकड़े जाने के भय से अपहर्ता उतार फरार हो गये. एनएच पर प्रबंधक ने लोगों से सहयोग मांगा और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पीपरा पुलिस पहुंची अौर प्रबंधक को थाने लायी. इधर, घटना के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुर ने सुरक्षा के मद्देनजर शिखा कुमारी का तबादला पीपरा शाखा से तत्काल शहर की शाखा में कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement