28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की साफ-सफाई होगी प्राथमिकता, क्विक रिस्पॉन्स के लिए बनेगी टीम

नये नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद ने संभाला पदभार, अभिषेक सिंह को दी गयी विदाई पटना : बुधवार को नये नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद ने कार्यभार संभाल लिया. एक समारोह के आयोजन में वर्तमान नगर आयुक्त अभिषेक सिंह को विदाई दी गयी. इसके बाद नये नगर आयुक्त का स्वागत कार्यक्रम किया गया. कार्यभार संभालने […]

नये नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद ने संभाला पदभार, अभिषेक सिंह को दी गयी विदाई
पटना : बुधवार को नये नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद ने कार्यभार संभाल लिया. एक समारोह के आयोजन में वर्तमान नगर आयुक्त अभिषेक सिंह को विदाई दी गयी. इसके बाद नये नगर आयुक्त का स्वागत कार्यक्रम किया गया. कार्यभार संभालने के बाद नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद ने कहा कि फिलहाल अभी कोई लंबी और बड़ी बात नहीं कही जायेगी. निश्चित रूप से नगर आयुक्त की छवि पहले से बेहतर नहीं रही है, मगर अभिषेक सिंह के आने के बाद बहुत काम हुआ.
इसके बाद छवि में सकारात्मक बदलाव हुआ है. इसे ही मेंटेन रखा जाये, इस पर ध्यान रहेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि बतौर नगर आयुक्त उनकी प्राथमिकता होगी कि शहर की साफ-सफाई को बेहतर रखा जाये. डोर-टू-डोर कचरा उठाव की प्रक्रिया को बेहतर किया जाये. इसके अलावा नगर निगम की ओर से आम लोगों को जो भी सुविधा दी जाती है, उसको बेहतर तरीके से लागू रखा जाये. इसके अलावा कहीं कमी रहती है, तो निगम इसको दूर करने के लिए क्विक रिस्पॉन्स पर काम करे. इसके लिए टीम काम करेगी. उन्होंने निगम कर्मियों व अधिकारियों से सहयोग करने की भी अपील की.
अधिकारियों की कमी से काम नहीं होगा प्रभावित, स्मार्ट सिटी के काम को समय पर पूरा करना है चुनौती
नगर आयुक्त ने निगम में अधिकारियों व कर्मियों की कमी के सवाल पर कहा कि मैंने विभिन्न पदों पर पटना शहर में ही लगातार सेवा दी है. लगभग सभी विभागों में अधिकारियों व कर्मियों की कमी को देखा गया है. नगर निगम में भी कमी होगी, तो बावजूद इसके निगम के काम इससे प्रभावित नहीं होंगे.
उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर काम करने, स्मार्ट सिटी कंपनी के एमडी होने के नाते स्मार्ट सिटी के कामों को ससमय जमीन पर उतारना भी बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना का स्थान 262वां स्थान रहा था, मगर इस बार स्थान 50 के भीतर रहे इस पर ध्यान दिया जायेगा.
गया को हैरिटेज सिटी बनाने पर रहेगा जोर : वहीं वर्तमान नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कहा कि दो वर्षों में नगर निगम ने अपनी छवि सुधारने के साथ कई बेहतर काम किये हैं. फिलहाल सफाई के स्तर को बेहतर करना, स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारना और स्मार्ट सिटी के कामों की बेहतर शुरुआत करना नगर निगम के लिए चुनौतीका विषय है.
छवि सुधारने के साथ जन सुविधाओं को ठीक कराना बड़ी चुनौती
1. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन (ठोस कचरा प्रबंधन) : छोटे बड़े उपकरणों की खरीद की गयी है. 55 वार्डों में डोर टू डोर की स्थिति ठीक नहीं है.
2. यूरिनल और प्याऊ लगाने की योजना : पांच वर्ष में लग नहीं पायी. प्रकाश पर्व के दौरान 20 यूरिनल लगाने का काम किया गया है. जलजमाव से बचना भी चुनौती होगी.
3. अवैध निर्माणों पर निगम की कार्रवाई : 24 सौ से अधिक मामले चल रहे है. बावजूद इसके शहर में अवैध निर्माण चल रहें है. कार्रवाई भी काफी स्लो है.
5. शाॅपिंग मॉल और मार्केट बनाने की योजना : न्यू मार्केट,मछुआ टोली, बकरी बाजार में शॉपिग माल और मार्केट बनाने की योजना कई वर्षों से चल रही है. अब तक योजना का डीपीआर भी नहीं बनी.
6. पेय जल की सुविधा : बीते 50 वर्षों से अधिक पुरानी है शहर में पाइप लाइन संरचना. आये दिन कहीं ना कहीं पानी लीकेज की समस्या रहती है. निगम के पास पेय जल सफाई के लिये काई बड़ी योजना नहीं है.
7. स्वच्छता सर्वेक्षण : स्वच्छता सर्वेक्षण चार जनवरी से शुरू हो रही है. बीते वर्ष पटना का स्थान 500 शहरों में 262 वां स्थान मिला था. अंडर 50 आने की बड़ी चुनौती होगी.
8. स्मार्ट सिटी : स्मार्ट सिटी कंपनी का गठन किया जा चुका है. कागज पर सभी प्रक्रिया फाइनल हो चुकी है. इस वर्ष स्मार्ट सिटी के तहत कामों को शुरू किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें