Advertisement
पटना लौट आये नगर विकास मंत्री, सीएम को दी घटना की जानकारी
पटना. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तारापीठ के एक होटल में मारपीट की घटना के बाद नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा पटना लौट आये हैं. पटना पहुंचते ही सबसे पहले बुधवार को उन्होंने पूरे घटनाक्रम से संबंधित लिखित दस्तावेज सबूत के साथ डीजीपी पीके ठाकुर को सौंपा. इसके बाद शाम को […]
पटना. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तारापीठ के एक होटल में मारपीट की घटना के बाद नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा पटना लौट आये हैं. पटना पहुंचते ही सबसे पहले बुधवार को उन्होंने पूरे घटनाक्रम से संबंधित लिखित दस्तावेज सबूत के साथ डीजीपी पीके ठाकुर को सौंपा. इसके बाद शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिल कर उनको घटना की विस्तृत जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि उनके ऊपर लगाये गये तमाम आरोपों का जवाब दस्तावेजी सबूत के साथ देते हुए डीजीपी को सौंपा गया है.
प्रधानमंत्री-गृह मंत्री से करेंगे शिकायत : श्री शर्मा ने कहा कि इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के स्तर पर बड़ी लापरवाही बरती गयी है. अगर उन्होंने सावधानी नहीं बरती होती तो उनकी हत्या तक की जा सकती थी. मामले की जानकारी वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी देंगे.
महज एक अधिकारी ने दिया साथ : मंत्री ने कहा कि पूरे घटनाक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार से लेकर उनके अधिकारियों ने लापरवाही बरती. पूरी घटना के बाद महज एक एसडीपीओ धृतमान सरकार ने ही उनको सहयोग किया, जिसके चलते उनकी शिकायत थाने में दर्ज हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement