22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्र लोगों ने मलाही पकड़ी चौक के पास सड़क पर उतर कर किया हंगामा

पटना: कंकड़बाग की हाउसिंग कॉलोनी के सेक्टर-इ व एफ में पांच दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ है. सोमवार की रात एक बजे से आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. मंगलवार की रात आठ बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. उग्र लोगों ने मलाही पकड़ी चौक के पास […]

पटना: कंकड़बाग की हाउसिंग कॉलोनी के सेक्टर-इ व एफ में पांच दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ है. सोमवार की रात एक बजे से आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. मंगलवार की रात आठ बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. उग्र लोगों ने मलाही पकड़ी चौक के पास सड़क पर उतर कर हंगामा किया. उसी दौरान एक बिजली मिस्त्री मिल गये, जिसे लोगों ने पोल में बांध दिया और बिजली विभाग के वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे.

इंजीनियर पहुंचे, तो छोड़ा
गुस्साये लोगों का कहना था कि जब तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी, तब तक मिस्त्री को छोड़ा नहीं जायेगा. रात्रि 9:15 बजे जूनियर इंजीनियर पहुंचे, तो लोग शांत हुए. स्थानीय निवासी डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि दिन में तीन बार फोन किया. तीनों बार जूनियर इंजीनियर ने कहा कि थोड़ी देर में आ रहे हैं, लेकिन वे नहीं आये. एसडीओ का फोन स्विच ऑफ था. कार्यपालक अभियंता को फोन किया, तो रिसीव ही नहीं किया. वहीं, एपी सिंह ने कहा कि पिछले पांच दिनों से लोडशेडिंग की समस्या थी. दो घंटे बिजली रहती थी, तो चार घंटे के लिए गुल हो जा रही थी.

इन इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या
पोस्टल पार्क, चिरैयाटांड़, न्यू करबिगहिया, करबिगहिया, पूर्वी-पश्चिमी रामकृष्णा नगर, रामलखन पथ, भोजपुर कॉलोनी, हनुमान नगर, राजीव नगर, दीघा,आशियाना-दीघा रोड, जय प्रकाश नगर, नेपाली नगर, बाटा फैक्ट्री के आसपास, संदलपुर, महमदपुर, महेंद्रू, चौधरी टोला, नया टोला, कुर्जी, जक्कनपुर, कुम्हरार, समनपुर, गोला रोड, जगदेव पथ आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें