बिहटा: दहेज में महज बाइक के लिए थाना क्षेत्र के कटेसरचक गांव में पति ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर अपनी पत्नी की गला घोट हत्या कर दी. इसके बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर सोन नदी में फेंक दिया.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के ससुर को हिरासत मे लेकर उसकी निशानदेही पर सोन नदी से शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. वहीं, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में मृतका के भाई बिहटा बिंदौल निवासी मनोहर पासवान ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया. जानकारी के अनुसार, बिहटा बिंदौल निवासी स्व हीरामन पासवान की पुत्री पिंकी की शादी एक वर्ष पूर्व बिहटा के कटेसरचक पर निवासी राजदेव पासवान के पुत्र गब्बर के साथ हुई थी. गब्बर गांव में रह कर खेती करता है. साथ ही वह शराबी भी है. मनोहर पासवान ने बताया कि अक्सर ससुरालवाले दहेज के लिए पिंकी को प्रताड़ित करते थे. बीती होली के दो दिनों पूर्व वह मायके से ससुराल आयी थी.
ससुराल आते ही फिर उसके ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इसी बीच मंगलवार की अहले सुबह पति समेत ससुराल के अन्य सदस्य उसकी गला घोट हत्या कर शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर सोन नदी में फेंक फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंचे बिहटा थाने के सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार रौशन ने आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सोन नदी से प्लास्टिक के बोरे में बंद शव को बरामद किया. थानाप्रभारी शंभु यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही.