Advertisement
सीबीएसई के निर्देश से बढ़ा आईसीएसई स्कूलों का भाव
पटना : स्कूल में किताबों की बिक्री प्राइवेट स्कूलों की कमाई का बड़ा जरिया है. इससे हर स्कूल की कमाई लाखों में होती है. इस बार राजधानी स्थित अनेक स्कूलों की इस कमाई में कमी आयेगी तो कई स्कूलों के लिए मनमाना कमीशन लेने का रास्ता खुल गया है. हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा […]
पटना : स्कूल में किताबों की बिक्री प्राइवेट स्कूलों की कमाई का बड़ा जरिया है. इससे हर स्कूल की कमाई लाखों में होती है. इस बार राजधानी स्थित अनेक स्कूलों की इस कमाई में कमी आयेगी तो कई स्कूलों के लिए मनमाना कमीशन लेने का रास्ता खुल गया है. हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा स्कूल परिसर में एनसीईआरटी की किताबों की ही बिक्री करने का निर्देश दिया गया है.
इससे कई स्कूलों में किताब बिक्री कमीशन का खेल खराब हो जायेगा. हालांकि काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने इस तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया है. काउंसिल से संबद्ध स्कूलों में पूर्व के वर्षों की ही तरह किताबों की बिक्री को लेकर प्रकाशकों की चहलकदमी बढ़ गयी है.सीबीएसई स्कूलों का कहना है कि बोर्ड के निर्देशों का पूरी तरह पालनकिया जायेगा.
सीबीएसई का निर्देश
-परिसर में छोटे स्टॉल के माध्यम से किताबों की बिक्री कर सकते हैं स्कूल
-एनसीईआरटी की किताबों की ही होगी बिक्री
-अन्य प्रकाशनों की किताबें प्रिस्क्राइब नहीं करेंगे
-अन्य प्रकाशनों की किताबें खरीदने के लिए बच्चों अथवा अभिभावकों पर दबाव नहीं बनायेंगे
-कॉपी, पेंसिल, रबर समेत अन्य स्टेशनरी की स्टॉल पर की जा सकती है बिक्री
-निर्देशों का उल्लंघन करनेवाले स्कूल की संबद्धता हो सकती है रद्द
आईसीएसई स्कूलों में लग रही बोली
सीबीएसई के निर्देश के बाद प्रकाशक अब सीआईसीएससीई से संबद्ध स्कूलों में मंडराने लगे हैं. राजधानी समेत राज्य में काउंसिल से संबद्ध स्कूलों की संख्या अपेक्षाकृत कम है. इस कारण हर प्रकाशक स्कूलों के लगातार संपर्क में हैं. कमीशन को लेकर मोल-भाव के साथ ही बोली लगने लगी है.
कुछ ऐसे भी प्रकाशक हैं, जो ऐसे सभी स्कूलों पर अपना कब्जा जमाने की ताक में हैं. सूत्रों की मानें, तो जिस प्रकाशन से अधिक कमीशन मिलेगी, स्कूल में उसी की किताब बच्चों का मार्गदर्शक बनेगी. यहां ऐसे भी कई स्कूल हैं, जिनकी शाखाएं राज्य के विभिन्न हिस्सों में हैं. ऐसे स्कूलों के भाव और भी ऊंचे बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि सभी शाखाओं की डील यहीं तय कर ली जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement