28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदा है पत्नी, फिर भी पति पर हत्या का मामला दर्ज, एक वर्ष से पति और पुलिस से आंखमिचौली कर रही महिला

फुलवारीशरीफ : जिंदा है पत्नी तब भी पति पर हत्या का मामला दर्ज है. पति समेत पूरे परिवार पर हत्या का मामला दर्ज होने पर पति और परिवार परेशान है. मामले का हैरतअंगेज पहलू यह है कि महिला ने कोर्ट में पेश होकर अपना बयान भी दर्ज कराया है. इसके बावजूद भी पति समेत पूरे […]

फुलवारीशरीफ : जिंदा है पत्नी तब भी पति पर हत्या का मामला दर्ज है. पति समेत पूरे परिवार पर हत्या का मामला दर्ज होने पर पति और परिवार परेशान है. मामले का हैरतअंगेज पहलू यह है कि महिला ने कोर्ट में पेश होकर अपना बयान भी दर्ज कराया है. इसके बावजूद भी पति समेत पूरे परिवार वालों पर हत्या का मामला दर्ज है. पति अनिल कुमार थाना से लेकर कोर्ट का चक्कर काटते- काटते थक गया है. तब भी पुलिस महिला को बरामद नहीं कर पायी है.
मामला अक्तूबर 2016 का है. फुलवारीशरीफ थाना के ग्वाल टोली निवासी चंद्रिका राय के छोटे बेटे अनिल कुमार की शादी बेऊर के बतौड़ा गांव के कामता राय की बेटी सोनम देवी से हुई थी. इस दौरान एक बच्चा भी हुआ. अक्तूबर 2016 को सोनम देवी मायके बतौड़ा गयी तब से वह वापस नहीं आयी. पति अनिल कुमार ने अपने स्तर पर खोजबीन की, तो पता चला कि उसकी पत्नी बतौड़ा स्थित अपने मायके में है.
इसके बाद पति अनिल कुमार ने पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया. उधर, कामता राय ने बेटी को छुपा कर दमाद अनिल कुमार और उसके पूरे परिवार वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि कई बार बतौड़ा अपनी पत्नी को लाने गये, तो सुसराल वालों ने मेरे साथ मारपीट की.
अनिल कुमार नेयह भी बताया कि उस समय के तत्कालीन अनुसंधानकर्ता ने उदासीन रैवया अपनाते हुए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. इस संबंध में थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि सोनम अगर जिंदा है, तो पुलिस अवश्य बरामद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें