Advertisement
बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों का निर्माण मार्च से
पटना : पिछले साल आयी बाढ़ से बड़ी संख्या में पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गये थे. कुछ पुलों को आवश्यकतानुसार युद्ध स्तर पर निर्माण काम पूरा कर उसे चालू किया गया. कुछ क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया को वैकल्पिक व्यवस्था कर चालू किया गया. अब क्षतिग्रस्त हुए पुल-पुलियाें के निर्माण व मरम्मत को लेकर पथ निर्माण विभाग ने तैयारी […]
पटना : पिछले साल आयी बाढ़ से बड़ी संख्या में पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गये थे. कुछ पुलों को आवश्यकतानुसार युद्ध स्तर पर निर्माण काम पूरा कर उसे चालू किया गया. कुछ क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया को वैकल्पिक व्यवस्था कर चालू किया गया. अब क्षतिग्रस्त हुए पुल-पुलियाें के निर्माण व मरम्मत को लेकर पथ निर्माण विभाग ने तैयारी शुरू की है. 218 पुल-पुलिया के निर्माण व मरम्मत को लेकर सरकार ने 918 करोड़ मंजूर की है. इसमें कुछ पुल ऐसे भी शामिल हैं जो नैरो ब्रिज या स्क्रू पाइल पुल हैं. नैरो ब्रिज की जगह चौड़े व स्क्रूपाइल की जगह आरसीसी पुल बनाये जायेंगे. मार्च तक प्रक्रिया पूरी कर पुल-पुलिया के निर्माण व मरम्मत का काम शुरू होगा.
बाढ़ से 21 जिलों में 218 पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हुए थे. इसमें उत्तर बिहार में 194 पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हुए थे. जबकि, दक्षिण बिहार में 24 पुल-पुलियों का निर्माण होना है. अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज, खगड़िया, बांका, भोजपुर, भागलपुर, गया व शेखपुरा में पुल-पुलिया का निर्माण किया जाना है.
डीपीआर एक सप्ताह के अंदर मुख्यालय को है भेजना
पुल-पुलिया के निर्माण व मरम्मत को लेकर मार्च तक सारी प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. अगर किसी पुल-पुलिया की डीपीआर तैयार नहीं हुई है तो उसे तैयार कर लेनी है. साथ ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी का चयन कर काम शुरू कराना है.
विभागीय सूत्र ने बताया कि कार्यपालक अभियंताओं को अब तक तैयार नहीं होनेवाली पुल-पुलिया की डीपीआर एक सप्ताह के अंदर मुख्यालय को भेज देनी है. अभियंता प्रमुख ने पुल-पुलिया के निर्माण व मरम्मत को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति दी है. 218 पुल-पुलिया के निर्माण पर 918 करोड़ खर्च होंगे. सरकार ने इसकी राशि मंजूर कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement