Advertisement
बिहार : दलाई लामा ने की विश्व शांति की प्रार्थना, बोधिवृक्ष के नीचे जलाया दीप
बोधगया : टीचिंग कार्यक्रम को लेकर बोधगया पधारे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने मंगलवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व विश्व शांति की कामना की. सुबह करीब 10 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच तिब्बत मोनास्टरी से दलाई लामा महाबोधि मंदिर पहुंचे व बोधिवृक्ष को नमन करते हुए मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे. यहां उन्होंने […]
बोधगया : टीचिंग कार्यक्रम को लेकर बोधगया पधारे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने मंगलवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व विश्व शांति की कामना की. सुबह करीब 10 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच तिब्बत मोनास्टरी से दलाई लामा महाबोधि मंदिर पहुंचे व बोधिवृक्ष को नमन करते हुए मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे.
यहां उन्होंने बुद्ध के समक्ष दंडवत किया व चीवर अर्पित कर पुष्पवर्षा की. इसके बाद करीब आधे घंटे तक ध्यान लगा कर पूजा-अर्चना की. उन्होंने विश्व में शांति व समस्त प्राणियों की कुशलता की कामना की. इसके बाद पुन: बोधिवृक्ष को नमन करते हुए व बोधिवृक्ष के नीचे आयोजित पूजा में शामिल बौद्ध लामाओं को आशीर्वाद देते हुए वापस तिब्बत मोनास्टरी लौट गये.
दलाई लामा को तिब्बत मोनास्टरी से महाबोधि मंदिर तक बुलेटप्रूफ एंबेसडर कार से ले जाया गया था. दलाई लामा के महाबोधि मंदिर परिसर में पहुंचने से करीब एक घंटे पहले ही आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी.
गौरतलब है कि बोधगया प्रवास के दौरान दलाई लामा कालचक्र मैदान में पांच, छह, सात व 14, 15, 16 जनवरी को प्रवचन देंगे. वैसे 25 जनवरी को भी विशेष प्रवचन किये जाने की सूचना है. दलाई लामा के बोधगया में आयोजित प्रवचन (टीचिंग) कार्यक्रम को लेकर तिब्बत, नेपाल, भूटान सहित तराई क्षेत्र के राज्यों के हजारों श्रद्धालु बोधगया पहुंच चुके हैं. बुधवार तक और श्रद्धालुओं के बोधगया पहुंचने की सूचना है. कार्यक्रम को लेकर बोधगया में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement