31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : रोता रहा युवक, जबरन बनाया दुल्‍हा, करा दी शादी, वीडियो वायरल

शादी का वीडियो वायरल, पर नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी पटना : पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र में पकड़ुआ शादी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में मारपीट कर जबरन शादी कराने की घटना साफ दिख रही है. वीडियो में युवक को जबरन मंडप में बैठाया जा रहा है और शादी के समय दूल्हा […]

शादी का वीडियो वायरल, पर नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
पटना : पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र में पकड़ुआ शादी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में मारपीट कर जबरन शादी कराने की घटना साफ दिख रही है. वीडियो में युवक को जबरन मंडप में बैठाया जा रहा है और शादी के समय दूल्हा बना युवक फूट-फूट कर रो रहा है. युवक का नाम विनोद कुमार है. वह बोकारो में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. यह मामला तीन दिसंबर 2017 का है. इस संबंध में पीड़ित ने एसएसपी मनु महाराज को लिखित शिकायत दी है.
शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया है कि पंडारक पुलिस ने उनका सहयोग नहीं किया और न ही कोई कार्रवाई की. शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच करने का जिम्मा बाढ़ डीएसपी मनोज कुमार तिवारी को दिया है. विदित हो कि पांच-सात साल पहले पकड़ुआ शादी काफी होती थी. काफी दिनों बाद पटना में पकड़ुआ शादी की यह घटना सामने आयी है.
दूसरी तरफ बाढ़ डीएसपी मनोज कुमार तिवारी का कहना है कि पुलिस ने ही उसे वहां से छुड़ाया और थाना लेकर आयी. उसे उसके मौसा के हवाले कर दिया था, लेकिन उनकी ओर से अभी तक किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं मिला. अगर उनकी ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बताया कि पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप गलत है.
दोस्त की शादी में भाग लेने आया था पटना : विनोद कुमार पटना जिले के खुसरूपुर के रहने वाले हैं और भारत सरकार के उपक्रम बोकारो स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं.
वे हटिया एक्सप्रेस से पटना आये थे और यहां से अपने मित्र की शादी में नालंदा के इस्लामपुर तीन दिसंबर को पहुंचे. इसके बाद विनाेद कुमार अपने रिश्ते के भाई प्रभाकर कुमार उर्फ गुड्डु के साथ बारात में जाने के लिए निकले. प्रभाकर कुमार उर्फ गुड्डु ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्हें पूर्व के जान-पहचान वाले गोपकिता गांव निवासी सुरेंद्र यादव ने कुछ काम के लिए बुलाया तो वे लोग उनसे मिलने के लिए मोकामा स्टेशन पहुंचे.
मोकामा स्टेशन पर सुरेंद्र यादव ने अपने घर चलने को कहा तो वे लोग राजी हो गये. जब उनके घर पहुंचे तो फिर हथियार के बल पर बंधक बना लिया और जबरन विनोद की शादी करा दी. विनोद ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी. इसके बाद लड़की के रिश्ते के बहनोई के फोन से उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी और फिर पुलिस पहुंची. लेकिन पुलिस उसे छुड़ा कर नहीं ले गयी. इसके बाद फिर दबाब पड़ने पर पुलिस पहुंची और उसे लेकर थाना आयी. जहां उन लोगों ने मामला दर्ज नहीं किया.
पकड़ुआ शादी के प्रतिवर्ष ढाई हजार दर्ज हो रहे केस
पटना : पकड़ुआ विवाह आज भी बेलगाम है. गन प्वांइट पर किया जाने वाला अपहरण और पकड़ुआ विवाह अब भी आपराधिक छवि के लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बना हुआ है. पंडारक की घटना ने एक बार फिर से पकड़ुआ विवाह को चर्चा में ला दिया है. पुलिस अपहरण केस तो दर्ज करती है, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लेती. ऐसा ही पंडारक के मामले में भी देखने को मिला.
पुलिस इसे अपराध से ज्यादा सामाजिक समस्या ही मानती है. वैसे प्रदेश भर में प्रति वर्ष दो से तीन हजार तक केस हर साल दर्ज हो रहे हैं.
पकड़ुआ विवाह के लिए कुख्यात हैं सूबे के जिले : सूबे के बेगूसराय, मोकामा, लखीसराय, मुंगेर, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा व अरवल जिलों में पकड़ुआ विवाह के ज्यादा मामले सामने आते हैं.
आंकड़े
विवाह के लिए हुए अपहरण
वर्ष दर्ज मामला
2016 2,877
2015 3,001
2014 2,533
2013 2,922
लव अफेयर में अपहरण के मामले
वर्ष दर्ज मामले
2016 1415
2015 1229
2014 760
2013 881

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें