21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदरा व्यवसाय के लिए पीओएस मशीन अनिवार्य

दानापुर : राज्य में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्वांइट ऑफ सेल मशीन के माध्यम से खाद की बिक्री का शुभारंभ किया है. सोमवार को कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गोलापर स्थित मेसर्स भगवती ट्रेडर्स में प्वांइट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के माध्यम से खाद की बिक्री का शुभारंभ किया. […]

दानापुर : राज्य में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्वांइट ऑफ सेल मशीन के माध्यम से खाद की बिक्री का शुभारंभ किया है. सोमवार को कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गोलापर स्थित मेसर्स भगवती ट्रेडर्स में प्वांइट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के माध्यम से खाद की बिक्री का शुभारंभ किया.
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आज से पूरे राज्य में सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उर्वरकों की बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरक की खरीद करने के लिए अपना आधार कार्ड अथवा अन्य मानक पहचान पत्र लेकर उर्वरक बिक्री केंद्रों पर जाना होगा.
डॉ कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार डिजिटल इंडिया के माध्यम से कई योजनाओं को प्रोत्साहित कर रही है. इस प्रणाली में थोक उर्वरक विक्रेता सिर्फ अधिकृत खुदरा अनुज्ञप्तिधारी के साथ ही व्यवसाय करेंगे. खुदरा व्यवसाय के लिए पीओएस मशीन अनिवार्य किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से जिलों में सामान्य रूप से उर्वरकों की उपलब्धता व ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जायेगी. इससे उर्वरकों की बिक्री में पारदर्शिता लाया जा सकता है और उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता होगी. साथ ही किसानों को डिजिटल रसीद उपलब्ध कराया जायेगा. कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में 22,362 अधिकृत खुदरा उर्वरक विक्रेता हैं. इसमें 18,500 खुदरा उर्वरक विक्रेताओं पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरकों की बिक्री करेंगे. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को मशीन संचालन करने का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पीओएस मशीन के बिना दुकानदार उर्वरक का व्यवसाय नहीं कर पायेंगे और उनकी अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया जायेगा.
विधायक आशा सिन्हा ने कहा कि इस प्रणाली से उर्वरकों की कालाबाजारी पर रोक लगेगी. विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर कृषि निदेशक हिमांशु कुमार राय, संयुक्त निदेशक अशोक प्रसाद, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी चंद्रभानु सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह व किसानश्री अमरजीत मेहता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें