31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ….जब मां की पुण्यतिथि पर कल्याणबिगहा पहुंचे सीएम नीतीश, तो आंखें हुई नम

हरनौत : सीएम नीतीश कुमार अपनी मां की आठवीं पुण्यतिथि पर सोमवार की सुबह अपने पैतृक गांव कल्याणबिगहा पहुंचे. सीएम ने अपने घर के पास स्थित देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की उन्नति व समृद्धि की कामना की. इसके बाद पास में ही स्थित रामलखन सिंह वाटिका पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री ने अपने पिता स्व […]

हरनौत : सीएम नीतीश कुमार अपनी मां की आठवीं पुण्यतिथि पर सोमवार की सुबह अपने पैतृक गांव कल्याणबिगहा पहुंचे. सीएम ने अपने घर के पास स्थित देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की उन्नति व समृद्धि की कामना की. इसके बाद पास में ही स्थित रामलखन सिंह वाटिका पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री ने अपने पिता स्व रामलखन सिंह और मां परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. इसके बाद सीएम ने पत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किया.
इस दौरान सीएम की आंखें नम हो गयीं. इस मौके पर सीएम के अन्य परिजनों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये. पार्क से बाहर निकलते ही सीएम ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. कल्याणबिगहा के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित एक आवेदन मुख्यमंत्री को दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री के भाई सतीश कुमार, पुत्र निशांत कुमार एवं अन्य परिजन मौजूद थे. सीएम अपने गांव में लगभग 45 मिनट तक रहे.
इसके बाद वे पटना रवाना हो गये. उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, अस्थावां विधायक जितेंद्र कुमार, राजगीर विधायक रवि ज्योति, सचिव अतीश चंद्रा, पटना के डीएम, पटना एसएसपी मनु महाराज, नालंदा डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका, डीएसपी निशित प्रिया, रामानुज सिंह, कक्कू जी, राकेश कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी सुबह से ही तैनात रहे.
सीएम दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे. सीएम के आगमन को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में भी काफी उत्साह रहा.
सीएम से मिल लोगों ने दी नववर्ष की बधाई
पटना : नव वर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर बधाई दी. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक-अणे मार्ग में सीएम को बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में सरकार के कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता, अन्य अति विशिष्ट व्यक्तिगण तथा आमजन पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने मिलनेवाले सभी लोगों की बधाइयां एवं शुभकामनाएं स्वीकार की तथा लोगों को नववर्ष की बधाई भी दी.मुख्यमंत्री को बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री बिनोद नारायण झा, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, समाज कल्याण मंत्री श्रीमती मंजू वर्मा, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधायक श्याम रजक, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गॉधी जी, विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा, खाद्य आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, जदयू नेता गणेश साव कानू, ओम प्रकाश सिंह सेतु, जदयू नेता छोटू सिंह, पूर्व मुख्य सचिव सह मुख्य सूचना आयुक्त अशोक कुमार सिन्हा, बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त एके चौहान, पूर्व महाधिवक्ता रामबालक महतो, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ब्यासजी, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, वरीय पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा आमजन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें