Advertisement
बिहार में मौसम की मार : छह फ्लाइट रद्द, 18 घंटे लेट पहुंची राजधानी एक्सप्रेस
लाइन की लंबाई घटी पर नहीं खत्म हुई परेशानी, डीएम के आदेश के बाद लगा दूसरा टेंट पटना : हवाई यातायात पर खराब मौसम का असर सोमवार को भी दिखा. कम दृश्यता के कारण दोपहर डेढ़ बजे तक विमानों का परिचालन नहीं हो सका. पटना से उड़नेवाले छह फ्लाइट रद्द रहे और कई विमान घंटों […]
लाइन की लंबाई घटी पर नहीं खत्म हुई परेशानी, डीएम के आदेश के बाद लगा दूसरा टेंट
पटना : हवाई यातायात पर खराब मौसम का असर सोमवार को भी दिखा. कम दृश्यता के कारण दोपहर डेढ़ बजे तक विमानों का परिचालन नहीं हो सका. पटना से उड़नेवाले छह फ्लाइट रद्द रहे और कई विमान घंटों देर से उड़े. रात 10 बजे तक यह सिलसिला जारी रहा. हालांकि, सुबह 11 बजे के बाद मौसम साफ होने के बाद यातायात सुचारु हुआ. चार बजे के बाद भीड़ कम होने लगी व पांच बजे तक यह बहुत कम हो गयी थी.
टेंट लगने से लोगों को मिली राहत : रविवार को यात्रियों की परेशानी की खबर मिलने के बाद तत्कालीन डीएम संजय अग्रवाल एयरपोर्ट पहुंचे थे. अवलोकन के क्रम में यात्रियों की भीड़ और बैठने की जगह की कमी को देखते हुए उन्होंने यात्रियों के बैठने के लिए दूसरा टेंट लगाने का निर्देश दिया था. निर्देशों के अनुरूप इंट्री गेट के पास सोमवार को एक और टेंट लगा दिया गया, जिसमें 400 कुर्सियां लगी हैं. इससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली.
टॉयलेट के निर्माण से दूर हुई बड़ी असुविधा : टेंट के पीछे तीन टॉयलेट और यूरिनल के निर्माण से भी यात्रियों को बहुत राहत मिली. पिछले चार-पांच दिनों से इसकी कमी के कारण यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही थी. आसपास सुविधा नहीं होने के कारण जरूरत महसूस होने पर लोगों को सीढ़ी चढ कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास बने टॉयलेट में जाना पड़ रहा था. वहां भी गेट के सामने लंबी कतार लग रहती थी.
टर्मिनल भवन के भीतर लगी रही भीड़
टर्मिनल भवन के बाहर लगी लाइन की लंबाई में सोमवार को कमी दिखी, लेकिन भवन के भीतर क्षमता से दोगुने लोग मौजूद दिखे. साथ ही बोर्डिंग के लिए भी यात्रियों की लंबी लाइन दिखी. बोर्डिंग गेट पर पहुंचने में यात्रियों को 40-50 मिनट लाइन में रहना पड़ा.
सुपरविजन को पहुंचे संयुक्त निदेशक :
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के पूर्वी क्षेत्र के संयुक्त निदेशक केएल शर्मा सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. उन्होंने कोहरे के कारण पिछले तीन-चार दिनोें से हवाई सेवा पर पड़ रहे असर व असुविधा से हवाई यात्रियों के बचाने के उपायों पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों से बातचीत की.
सबसे पहले उतरी गो एयर की फ्लाइट
सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर उतरनेवाली पहली फ्लाइट गो एयर की रही. बेंगलुरु से आनेवाली यह फ्लाइट दोपहर 1.40 में एयरपोर्ट पर उतरी. इसके बाद आसमान में क्यू में लगे सात विमानों में से तीन को उतरने की इजाजत दी गई. पांच पांच मिनट के अंतराल से इंडिगो और एयर इंडिया के फ्लाइट लैंड हुए.
एयरलाइन फ्लाइट संख्या मार्ग
एलायंस एयर 693 पटना-लखनऊ
इंडिगो 708 पटना-कोलकाता
इंडिगो 508 पटना-दिल्ली
एयरलाइन फ्लाइट संख्या मार्ग
इंडिगो 902 पटना-बेंगलुरु
इंडिगो 342 पटना-कोलकाता
इंडिगो 633 पटना-लखनऊ
– ट्रेनों की रफ्तार पर सुरक्षा आदेश का ब्रेक
कोहरे में भी ट्रेनों की गति अप्रभावी रखने के लिए लगाये गये फॉग डिवाइस शो पीस साबित हो रहे हैं. दरअसल फॉग डिवाइस के उपयोग पर रेल प्रशासन का एक आदेश भारी साबित हो रहा है. आदेश के मुताबिक कोहरे का पता चलते ही ट्रेनों की गति किसी भी कीमत पर साठ किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए. रेलवे फाॅग डिवाइस के मकसद को चाहकर भी पूरा नहीं कर पा रहा है. यही वजह है कि ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं.
– 60 िकलोमीटर से अधिक नहीं करनी है स्पीड
कोहरे के दिनों में रेल मंडल की ट्रेनें निर्धारित समय पर सुरक्षित पहुंचे, इसकाे लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने तीन करोड़, 50 लाख, 40 हजार की लागत से 876 फॉग डिवाइस की खरीदारी की. इसमें दानापुर रेलमंडल को 150 फॉग डिवाइस दी गयी, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये है. मंडल रेल प्रशासन ने अपने क्षेत्र के सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में फॉग पीएएस डिवाइस लगवाया है. फॉग डिवाइस लगने के बाद स्पीड मेंनटेन करने का निर्देश नहीं दिया गया.
रेलवे बोर्ड का निर्देश है कि कोहरा डिटेक्ट होते ही ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर से अधिक नहीं करनी है. इस स्थिति में 110 व 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली ट्रेनें 60 किमी प्रति घंटे के अधिकतम स्पीड से चलायी जा रही है. यही वजह है कि रेलमंडल की राजधानी एक्सप्रेस हो या फिर संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 17-18 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंच रही है.
– कई ट्रेनें देरी से पहुंची राजधानी: सोमवार को पटना पहुंचनेवाली राजधानी एक्सप्रेस 18 घंटे, तो संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 17 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. कोटा, दिल्ली, मुंबई और जम्मू से आने वाली सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों देरी से जंक्शन पहुंचीं.
‘ कोल्ड-डे ‘ रहा सोमवार
पटना : नये साल के पहले दिन सोमवार को भी शीतलहर जारी रही. लोगों ने वर्ष के पहले दिन गलन महसूस की. लगातार पांचवें दिन सोमवार को भी धूप केवल नाम के लिये निकली. सोमवार को दोपहर बाद एक-दो घंटे के लिए धूप निकली, लेकिन वह वातावरण में गर्माहट नहीं ला सकी.
शहरी आबोहवा में ठंडक पसरी रही. फिलहाल शहर पिछले तीन दिनों से कोल्ड-डे की गिरफ्त में है. साेमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान अब तक का सबसे कम 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
विलंब से जंक्शन पहुंचनेवाली ट्रेनें
नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 8:45 घंटे
मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 3:45 घंटे
संघमित्रा एक्सप्रेस 1:50 घंटे
मुंबई-राजेंद्र नगर 1:40 घंटे
अमृतसर-हावड़ा मेल 10:30 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस 11:30 घंटे
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 17:00 घंटे
राजधानी एक्सप्रेस 17:50 घंटे
मगध एक्सप्रेस 10:10 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 7:45 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस 18:00 घंटे
ब्रह्मपुत्रा मेल 10:55 घंटे
रनिंग टाइम डबल होने से विलंब
कोहरा डिटेक्ट होते ही ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे रखने के निर्देश हैं. राजधानी एक्सप्रेस 120-130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, जो अभी 60 किमी की रफ्तार से चल रही है. रनिंग टाइम डबल होने से ट्रेनें विलंब हो रही है.
राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल
आगे भी सताती रहेगी सर्दी
मौसम केंद्र के अनुसार सूबे में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्द हवाओं से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दरअसल हिमालय में बीते दिनों हुई बर्फबारी का असर अब तक बना हुआ है. इसके अलावा वातावरण में नमी बनी हुई है. आर्द्रता 90 फीसदी तक पहुंच गयी है. कोहरे में जल वाष्प की मात्रा काफी अधिक है.
आज भी ऐसा ही रहेगा तापमान
मंगलवार को भी मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आयेगा. दोपहर बाद मौसम खुलने की संभावना है, लेकिन, अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहेगा. मौसम केंद्र के अनुसार आगे दो दिनों तक कोल्ड-डे होने
की संभावना दर्ज की गयी है.
2.20 बजे उड़ा पहला विमान
पटना एयरपोर्ट से सोमवार को पहला टेकऑफ दोपहर 2.20 में हुआ. गो एयर की फ्लाइट संख्या 273 पटना से बेंगलुरु के लिए उड़ी. उसके बाद इंडिगो और एयर इंडिया का विमान उड़ा.
नहीं मिला लंच पैकेट
डीएम के निर्देश के बावजूद देर होने वाले विमानों के यात्रियों को न तो विमान कंपनियों की तरफ से रिफ्रेशमेंट दिया गया और न ही लंच पैकेट, जबकि कई विमान दो तीन घंटे से अधिक विलंब से चल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement