नूर मोहम्मद खान सउदी में इंजीनियर हैं
Advertisement
घरवाले शादी में गये थे सीवान चोरों ने उड़ाया लाखों का माल
नूर मोहम्मद खान सउदी में इंजीनियर हैं फुलवारीशरीफ : इंजीनियर का पूरा परिवार रिश्तेदार की शादी में घर बंद कर सीवान गया, तो चोरों ने बंद घर का लाभ उठाते हुए लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. इंजीनियर सउदी अरब में किसी निजी कंपनी में कार्यरत है. चोरी की वारदात शुक्रवार की देर रात फुलवारीशरीफ […]
फुलवारीशरीफ : इंजीनियर का पूरा परिवार रिश्तेदार की शादी में घर बंद कर सीवान गया, तो चोरों ने बंद घर का लाभ उठाते हुए लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. इंजीनियर सउदी अरब में किसी निजी कंपनी में कार्यरत है. चोरी की वारदात शुक्रवार की देर रात फुलवारीशरीफ थाना की फैसल काॅलोनी में हुई. सउदी में कार्यरत नूर मोहम्मद खान का पूरा परिवार घर बंद कर दो दिन पूर्व रिश्तेदार की शादी में सीवान गया हुआ है. चोर बंद घर का लाभ उठाते हुए ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे.
इसके बाद दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए. चोरों ने अलमारी और दीवान समेत घर की सभी चीजों को खंगाला. कितनी की चोरी हुई इसका पता गृहस्वामी के आने पर ही चल पायेगा, लेकिन चोर लाखों की संपत्ति ले गये हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सबसे पहले नूर मोहम्म्द खान के चचेरे भाई रेहान खान को दी. रेहान ने बताया कि नूर मोहम्म्द खान सउदी में इंजीनियर है. उसकी पत्नी नेशाम खानम दो बेटों लक्की खान और शहाब खान के साथ यहां रहती हैं. पत्नी अपने बच्चों के साथ सीवान जिला के पतेजी गांव रिश्तेदार की शादी में गयी है. चोरी की घटना की सूचना उन्हें दे दी गयी है.उनके आने के बाद ही चोरी कितनी की हुई यह पता चल पायेगा. चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इंजीनियर की पत्नी के आने का इंतजार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement