28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात बीमारी से चार दिनों में दो बच्चियों की गयी जान

दुल्हिनबाजार : शुक्रवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के राजीपुर गांव में अज्ञात बीमारी से एक बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि एक बच्चे का इलाज चल रहा है. वहीं, तीन दिनों पूर्व भी एक बच्ची की मौत इसी तरह की अज्ञात बीमारी से उसी गांव में हुई थी. जानकारी के अनुसार प्रखंड […]

दुल्हिनबाजार : शुक्रवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के राजीपुर गांव में अज्ञात बीमारी से एक बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि एक बच्चे का इलाज चल रहा है. वहीं, तीन दिनों पूर्व भी एक बच्ची की मौत इसी तरह की अज्ञात बीमारी से उसी गांव में हुई थी.
जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के राजीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र साव की छह वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी की तबीयत शुक्रवार की सुबह अचानक खराब हो गयी, उसे इलाज के लिए परिजनों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, उसी गांव के निवासी सुनील साव के पांच वर्षीय पुत्र आयुष कुमार का भी तबीयत शुक्रवार को अचानक खराब हो गयी.
एक ही तरह की बीमारी का लक्षण देख ग्रामीणों ने भयभीत होकर दुल्हिनबाजार पीएचसी को सूचित किया. सूचना पाकर दुल्हिनबाजार पीएचसी से डॉ मीसा सिन्हा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम राजीपुर गांव पहुंची व बच्चा को दवा देते हुए ठंड से बचने की सलाह दी.ज्ञात हो कि राजीपुर गांव के ही बिंध्याचल साव के 12 वर्षीया पुत्री मोनिका कुमारी की तबीयत तीन दिनों पूर्व मंगलवार की सुबह इसी तरह अचानक खराब हो गयी थी.
उसकी मौत इलाज के दौरान घर पर ही हो गयी थी. मोनिका राजीपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा थी. वहीं, दुल्हिनबाजार पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शिवलाल चौधरी ने बताया कि दोनों बच्चियों का इलाज पीएचसी में नहीं कराया गया है, इसलिए उनकी बीमारी के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है. आयुष कुमार को ठंढ लगी थी , जिसका इलाज पीएचसी के डॉक्टरों की टीम ने राजीपुर गांव जाकर किया. वही ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बच्चियों की मौत भी ठंड लगने के कारण हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें