Advertisement
चेकिंग के दौरान कार में मिलीं दो जोड़ी नयी हथकड़ी, चालक धराया
पटना : कोतवाली पुलिस ने डाकबंगला चौराहा पर चेकिंग के दौरान आई-10 कार से पुलिस ने दो जोड़ी हथकड़ी बरामद की है. इस मामले में कोतवाली थाने चालक श्याम कुमार व गाड़ी मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और श्याम कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही गाड़ी को जब्त कर लिया […]
पटना : कोतवाली पुलिस ने डाकबंगला चौराहा पर चेकिंग के दौरान आई-10 कार से पुलिस ने दो जोड़ी हथकड़ी बरामद की है. इस मामले में कोतवाली थाने चालक श्याम कुमार व गाड़ी मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और श्याम कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.
यह गाड़ी मौर्य लोक कॉम्पलेक्स में स्थित वसंत विहार के संचालक हरीश राज की है. पुलिस अब इस मामले में जांच करेगी. पुलिस इस बात की जांच करेगी कि हथकड़ी खरीदने की जरूरत क्या थी? कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर ने चालक की गिरफ्तारी की पुष्टि की और कार मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी रेस्टोरेंट संचालक की है. कार उन्हीं की है, इसलिए उन पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई है.
कई दिनों से रखी थी गाड़ी में : बताया जाता है कि दोनों जोड़ी हथकड़ी खरीदने के बाद उसे कार में रखा गया था और वह कई दिनों से रखी हुई थी. बुधवार की देर रात डाकबंगला चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी.
चेकिंग के दौरान ही आई 10 कार को रोका गया और जांच की गयी तो उसमें दो जोड़ी हथकड़ी मिली. चालक से जब हथकड़ी रखने का कारण पूछा गया तो वह कोई जबाब नहीं दे पाया. उसने केवल इतनी जानकारी दी कि उसके मालिक ने पांच-छह दिनों पहले ही एक स्पोर्ट्स शॉप से हथकड़ी खरीदी थी. चुंकि मामला संदेहास्पद था सो प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. क्योंकि आम आदमी को हथकड़ी की क्या जरूरत है. हथकड़ी का काम तो पुलिस को होता है. पुलिस रेस्टोरेंट संचालक से भी पूछताछ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement