Advertisement
स्टेट बैंक की एटीएम से 200 रुपये का नोट मिलना शुरू, दूसरे के लिए इंतजार
सुबोध कुमार नंदन पटना : गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर में लगी एटीएम से लोगों को 200 रुपये के नोट गुरुवार से मिलने शुरू हो गये. हालांकि अन्य बैंकों ने 200 रुपये नोट के लिए अपने एटीएम के कैलिब्रेशन का काम शुरू तक नहीं कराया है. कई बैंक प्रबंधकों ने बताया […]
सुबोध कुमार नंदन
पटना : गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर में लगी एटीएम से लोगों को 200 रुपये के नोट गुरुवार से मिलने शुरू हो गये. हालांकि अन्य बैंकों ने 200 रुपये नोट के लिए अपने एटीएम के कैलिब्रेशन का काम शुरू तक नहीं कराया है. कई बैंक प्रबंधकों ने बताया कि कैलिब्रेशन का जिम्मा एजेंसी को दिया गया है,. एजेंसी ने अभी काम शुरू नहीं किया है. गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपये का नोट अगस्त में जारी किया था.
तब रिजर्व बैंक ने कहा था कि 200 रुपये का नया नोट नवंबर से मिलने लगेगा, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसकी डेडलाइन बढ़ा दी गयी. अब बैंक प्रबंधन ने गांधी मैदान स्थित मुख्य शाखा परिसर में लगी चार मशीनों में 200 रुपये का नोट डाला है. मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक सैयद मुजफ्फरउद्दीन ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए इसे शुरू किया गया है. फिलहाल चार एटीएम मशीन में 200 रुपये का नोट डाला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement