Advertisement
हजयात्रा: अनुभवी हाजी बनेंगे प्रशिक्षक
पटना . हज 2018 में पहली बार हज की मुकद्दस यात्रा पर जाने वालों के लिए पुराने हाजी ही प्रशिक्षक बनेंगे. हज यात्रियों को यह बताया जायेगा कि हज पर क्या करें क्या ना करें? बिहार स्टेट हज कमेटी इसके लिये विशेष प्लानिंग पर काम कर रहा है. इसके तहत बुद्धिजीवियों के साथ ही तालिमी […]
पटना . हज 2018 में पहली बार हज की मुकद्दस यात्रा पर जाने वालों के लिए पुराने हाजी ही प्रशिक्षक बनेंगे. हज यात्रियों को यह बताया जायेगा कि हज पर क्या करें क्या ना करें? बिहार स्टेट हज कमेटी इसके लिये विशेष प्लानिंग पर काम कर रहा है.
इसके तहत बुद्धिजीवियों के साथ ही तालिमी इदारे विशेष जागरूकता अभियान शिविर के रूप में चलायेंगे. विशेष रूप से तमाम अइम्मा मस्जिद और खतीब हजरात, दीनी और मिल्ली एदारों के जिम्मेदार और उलमा ए कराम के साथ ही अनुभवी हाजी प्रशिक्षक के तौर पर राज्य स्तर पर हज जागरूकता अभियान में हिस्सा लेंगे. बिहार राज्य हज समिति का पटना कार्यालय पूरे अभियान की अगुवाई करेगा. समिति के अध्यक्ष मो इलियास उर्फ सोनू बाबू ने बताया कि सभी संबंधित इदारे को इस संबंध में काम शुरू करने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement