22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन गोलंबर पर ट्रैफिक रूट में फिर बदलाव

पटना: स्टेशन से बेली रोड व बोरिंग रोड आने-जानेवाले ऑटो के रूट में फिर से बदलाव किया गया है. अब ये ऑटो जीपीओ गोलंबर होते हुए बकरी मार्केट के रास्ते वापस बुद्ध मार्ग की ओर नहीं लौटेंगे. ये अब बुद्ध मार्ग से बुद्ध प्लाजा के बगलवाले रास्ते से स्टेशन गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर के […]

पटना: स्टेशन से बेली रोड व बोरिंग रोड आने-जानेवाले ऑटो के रूट में फिर से बदलाव किया गया है. अब ये ऑटो जीपीओ गोलंबर होते हुए बकरी मार्केट के रास्ते वापस बुद्ध मार्ग की ओर नहीं लौटेंगे. ये अब बुद्ध मार्ग से बुद्ध प्लाजा के बगलवाले रास्ते से स्टेशन गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर के सामने और बुद्ध स्मृति पार्क के दक्षिण बाउंड्री की बैरिकेडिंग तक आयेंगे. वापस लौटने में भी ऑटोचालक इसी रूट का उपयोग करेंगे.

जहां बैरिकेडिंग की गयी है, वहां उन ऑटो के रुकने के लिए स्टैंड भी बनाया गया है. इसके लिए उस जगह को साफ-सुथरा करवाया जा रहा है. इसमें पटना नगर निगम की मदद ली गयी है. न्यू मार्केट में खड़े ऑटोचालकों को वहां से हटने के निर्देश दिये गये हैं. हालांकि, स्टेशन गोलंबर से होकर डाकबंगला चौराहे से कोतवाली टी की ओर जाने पर लगी रोक को बरकरार रखा गया है.

दुकानदारों के विरोध के बाद परिवर्तन
17 मई को बुद्ध स्मृति पार्क की दक्षिणी बाउंड्री से सटा कर बैरिकेडिंग कर ऑटो को स्टेशन गोलंबर की ओर से डाकबंगला चौराहा होते हुए कोतवाली टी तक जाने से रोका गया था. बेली रोड व बोरिंग रोड इलाके से आने व जानेवाले वाहनों को जीपीओ गोलंबर से स्टेशन गोलंबर की ओर आना था. साथ ही बकरी मार्केट के रास्ते से होते हुए बुद्ध प्लाजा के सटे रास्ते से फिर से बुद्ध मार्ग पर निकल कर अदालतगंज मार्ग या तारामंडल की ओर से बेली रोड जाने की व्यवस्था की गयी थी. इससे न्यू मार्केट के दुकानदारों को परेशानी होने लगी और उनके कारोबार पर भी असर पड़ने लगा.

गुरुवार को ट्रैफिक एसपी जयंत कांत, सार्जेट मेजर अनिल कुमार, जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी स्टेशन गोलंबर पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद बुद्ध मार्ग में स्थित बुद्ध प्लाजा से सटे रास्ते से ही आने व जाने की व्यवस्था की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें