पटना: हाइकोर्ट के निर्देश पर सोमवार की दोपहर जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने वेटनरी कॉलेज के पास से अतिक्रमण हटाया. टीम के पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकानों व घरों से सामान समेटना शुरू कर दिया. करीब दो घंटे चले अभियान में एक -एक दुकान को हटा दिया गया.
जेसीबी से तोड़ा गया होटल : एयरपोर्ट के गेट नंबर दो से वेटनरी कॉलेज तक सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाया गया. सड़क के एक किनारे 25 लोगों ने गुमटी में दुकानें खोल रखी थीं. कुछ लोगों ने घर भी बना कर किराना दुकान व होटल खोल रखा था. इन दुकानों को तोड़ कर सामान जब्त कर लिया गया. एक होटल को तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन लानी पड़ी. इस कार्रवाई के दौरान वहां जाम लग गया.
नहीं दी गयी कोई सूचना : 35 वर्षो से सड़क किनारे घर बना कर रह रही सीता देवी ने कहा, गरीब हैं, तभी तो रोड किनारे जीवन जी रहे हैं. जीवनयापन के लिए घर में ही छोटी किराना दुकान खोल रखी थी, जिसे तोड़ कर हटा दिया गया है. बिना सूचना के टीम पहुंची और दुकानों व घरों को तोड़ना शुरू कर दिया. दुकान का सामान भी जब्त कर लिया गया. सूचना दी गयी होती, तो अपना सामान सुरक्षित कर लेते.