21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM की विकास समीक्षा यात्रा : 28 से दूसरे व 4 जनवरी से तीसरे चरण की होगी शुरुआत

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ का दूसरा चरण अब 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला गांव से शुरू होने वाली यह यात्रा 31 दिसंबर को मुंगेर जिला पर्षद के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के साथ समाप्त होगी.इसके बाद इनकी यात्रा […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ का दूसरा चरण अब 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला गांव से शुरू होने वाली यह यात्रा 31 दिसंबर को मुंगेर जिला पर्षद के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के साथ समाप्त होगी.इसके बाद इनकी यात्रा का तीसरा चरण चार से छह जनवरीतक चलेगा. इसके मद्देनजर कैबिनेट विभाग ने सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव, आईजी, डीआईजी, डीएम और एसपी समेत अन्य सभी अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है.
संबंधित जिलों को खासतौर से तैयार रहने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि 27 दिसंबर से शुरू होने जा रही सीएम के दूसरे चरण की यात्रा शुकराना समारोह के कारण रद्द कर दी गयी थी. 28 दिसंबर को सीएम जमुई के अलावा मुंगेर जिले के सदर प्रखंड के जानकीनगर गांव का भी भ्रमण करेंगे. फिर 29 दिसंबर को लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के अगत गांव और फिर शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के फरपर का भ्रमण करने के बाद अंत में शाम 5 बजे राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कॉन्वेंशन सेंटर में समीक्षा बैठक करेंगे.
30 दिसंबर की यात्रा नवादा जिले के सदर प्रखंड स्थित पौरा गांव से शुरू होगी और नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड के चमेरा गांव में समाप्त होगी. दूसरे चरण की यात्रा के अंतिम दिन 31 दिसंबर को मुंगेर जिले के सभाकक्ष में जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय और खगड़िया जिलों की समीक्षा की जायेगी. इसी तरह तीसरे चरण की यात्रा 4 जनवरी, 2018 को मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर प्रखंड के वार्ड नं 9 और 10 के भ्रमण से शुरू होगी. इसके बाद सहरसा के केहरा प्रखंड के सुलिदाबाद का भ्रमण सीएम करेंगे.
5 जनवरी को सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के राघोपुर गांव के वार्ड नं-4 का भ्रमण और सुपौल जिले के जिला मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिलों की समीक्षा करेंगे. 6 जनवरी को खगड़िया जिले के प्रखंड गोगरी के गौछारी कटहरा गांव और बेगूसराय के बलिया प्रखंड के बरबिग्घी गांव का भ्रमण करने से साथ ही अपनी तीसरे चरण की यात्रा को समाप्त करेंगे.
सीतामढ़ी में सीता माता का भव्य मंदिर बनाने की मांग
भाजपा सांसद प्रभात झा ने सीतामढ़ी में सीता माता का भव्य मंदिर बनाने के सााथ ही विधापति और मंडन मिश्र की धरती पर उन लोगों की विशाल प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग की.सांसद हुकूमदेव नारायण यादव ने आह्वान किया कि मैथिली भाषी लोग अपनी भाषा में ही बात करें और मैथिली में ही लिखें. पूर्व विधान पार्षद संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री का मैथिली और मिथिला के प्रति प्यार ही है, जो इतने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर यहां पहुंचे हैं. उन्होंने इस आयोजन के विषय में भी विस्तार से बताया. इस समारोह में 24 राज्यों के मैथिली भाषी लोगों ने शिरकत की. पूरी के शंकराचार्य श्री निश्चलानंद स्वामी जी भी इस कार्यक्रम में आकर अपना आशीर्वाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें