Advertisement
बिहार : राजद बंद का असर, हंगामा, नोकझोंक के बीच 189 हुए गिरफ्तार
राजधानी की सड़कों पर आरजेडी कार्यकर्ताओं का जगह-जगह प्रदर्शन पटना : सरकार की बालू खनन की नीति के विरोध में आरजेडी द्वारा बुलाये गये बंद का पटना में मिला-जुला असर रहा है. राजधानी की मुख्य सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ हंगामा किया. मार्ग को बाधित करने के लिए बीच […]
राजधानी की सड़कों पर आरजेडी कार्यकर्ताओं का जगह-जगह प्रदर्शन
पटना : सरकार की बालू खनन की नीति के विरोध में आरजेडी द्वारा बुलाये गये बंद का पटना में मिला-जुला असर रहा है. राजधानी की मुख्य सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ हंगामा किया. मार्ग को बाधित करने के लिए बीच सड़क पर टायर जलाये गये. इस दौरान वीरचंद पटेल मार्ग, इनकम टैक्स, डाकबंगला चौराहा, उमा सिनेमा के पास, दानापुर-दीघा रोड बाटा मोड़ पर प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने जब आरजेडी कार्यकर्ताओं से सड़क खाली करने का दबाव बनाया तो कहीं जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस से नोकझोंक की.
हालांकि बंद को लेकर पहले से पुलिस मुस्तैद थी और पूरी सख्ती के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने में सफल रही. एसएसपी के निर्देश के अनुसार सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. इसमें थाने की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भी पुलिस बल को लगाया गया था. बाइपास इलाके में भी हाइवे पर कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. कई ऑटो को चलने नहीं दिया. कुछ गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गये हैं.
इन जगहों पर हुआ हंगामा, आगजनी : पटना शहर में बंद के दौरान किसी दुकान में तोड़फोड़ की खबर नहीं है. हालांकि सड़कों पर हंगामेदार माहौल रहा. भारी संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसमें कहीं-कहीं पुलिस को कार्यकर्ताओं से भिड़ना पड़ा और पुलिस ने मोर्चा संभाले रखा. इसमें जगनपुरा, उमा सिनेमा के पास, डाकबंगला चौराहा, भट्टाचार्या रोड पर हंगामा हुआ. वहीं आसपास के इलाकों से पटना शहर को जोड़ने वाले सभी मार्ग पूरी तरह से प्रभावित रहे. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जाम किया. कुछ टेंपो, साइकिल व बाइक के यात्रियों के साथ हाथापाई की और वापस लौटा दिया.
बंद के दौरान 11 कांड दर्ज : आरजेडी के बिहार बंद के दौरान पुलिस ने कई जगहों पर केस दर्ज किया है. पटना में आगजनी, हंगामा-सड़क जाम करने के आरोप में कुल 11 कांड दर्ज किये गये हैं. इसमें दानापुर के सगुना मोड़ पर सड़क जाम और हंगामा करने के मामले में तीन केस दर्ज किया गया है. शाहपुर में एक कांड दर्ज हुआ है. फुलवारी शरीफ के शहीद चौक पर हंगामा के आरोप में एक केस दर्ज हुआ है. रुकनपुरा में सड़क जाम के बाद एक केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने कुल 189 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जाम ने ले ली महिला की जान
हाजीपुर. राजद द्वारा गुरुवार को आहूत बिहार बंद का महात्मा गांधी सेतु पर व्यापक असर दिखा. बंद के दौरान एंबुलेंस नहीं निकल पाने के कारण एक महिला मरीज की जान चली गयी. दिल की बीमारी से जूझ रही महनार की रहनेवाली महिला सोमारी देवी (65) को उनके परिजन पटना ले जा रहे थे. इसी दौरान राजद के बंद के कारण एंबुलेंस जाम में फंस गयी.
महिला की मौत गांधीबंद से नहीं हुई महिला की मौत : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि महिला की मौत बंद के कारण नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इस समाचार के संबंध मे दच्छ हार्ट केयर हॉस्पिटल व जानकारों से मालूम किया तो पता चला कि उस महिला का इलाज दच्छ हार्ट केअर हॉस्पिटल के आउटडोर पेसेंट के रूप मे 14 दिसम्बर से डॉक्टर विकाश सिंह की देख रेख मे चल रहा था. इलाज कराकर जब वह गुरुवार को अपने घर महनार जाने वाली थी कि पटना में ही उनका देहांत हो गया.
रेलमंडल क्षेत्र में नौ एक्सप्रेस व पैसेंजर को रोक किया प्रदर्शन
राजद समर्थकों ने ट्रेन रोकी, परिचालन रहा बाधित
पटना : बिहार बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सड़क मार्ग के अलावा रेलमार्ग को भी प्रदर्शन कर जाम किया. इससे गया-पटना, सोनपुर-पाटलिपुत्र, बक्सर-पटना, मोकामा-पटना आदि रेलखंड पर परिचालन बाधित हुआ. ट्रेन परिचालन बाधित करने के आरोप में आरपीएफ ने दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी भी दर्ज की है. परसा स्टेशन पर राजद कार्यकर्ताओं ने भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोककर प्रदर्शन किया. इसके कारण सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक ट्रेन परसा स्टेशन पर ही रुकी रही.
राजगीर से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को पावापुरी में आधे घंटा तक समर्थकों ने रोका. वहीं, गुवाहाटी से पाटलिपुत्र होते हुए दिल्ली जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस को दीघा रेल पुल और जनहित एक्सप्रेस को दीघा हॉल्ट के समीप घंटों समर्थकों ने रोक दिया. ट्रेन परिचालन बाधित होने से राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस के साथ-साथ दर्जनों एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें विलंब से जंक्शन पहुंचीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement