Advertisement
दुल्हिन बाजार में गोली मार कर दो लोगों की हत्या
दुल्हिन बाजार : बुधवार रात को थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पास अपराधियों ने दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 9 बजे लाला भदसारा गांव निवासी भुजाली दास का 38 वर्षीय पुत्र आसनारायन शर्मा थाना क्षेत्र के छोटकी खड़मा गांव […]
दुल्हिन बाजार : बुधवार रात को थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पास अपराधियों ने दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 9 बजे लाला भदसारा गांव निवासी भुजाली दास का 38 वर्षीय पुत्र आसनारायन शर्मा थाना क्षेत्र के छोटकी खड़मा गांव से कामेश्वर सिंह के पत्नी के श्राद्धकर्म से खाना खाकर लौट रहा था.
अभी वह लाला भदसारा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पास ही पहुंचा था कि घात लगा कर बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं. आसनारायन शर्मा घायल होकर गिर पड़ा. इस गोलीबारी में एक अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हो गयी. वहीं गोली चलने की आवाज सुन कर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि गोली लगने से आसनारायन घायल अवस्था में पड़ा है. ग्रामीणों के सहयोग से परिजन घायल आसनारायन को इलाज के लिए दुल्हिन बाजार पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पर परिजन संतुष्ट नहीं थे और उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए पीएमसीएच लेकर चले गये.
पुलिस ने कब्जे में लिया अज्ञात शव
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि घटनास्थल से एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. वहीं पुलिस ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात कर रही है. अभी तक थाने को कोई लिखित जानकारी नहीं दी गयी है.
सूत्रों के अनुसार कई वर्षों से लाला भदसारा गांव में राम जानकी मठ की सात बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हमेशा गोलीबारी होती रहती है. ग्रामीणों के अनुसार हत्या का संबंध उसी विवाद से बताया जा रहा है. वर्ष 1995 में भी कब्जे को लेकर लाला भदसारा गांव निवासी पारस महतो व भुवनेश्वर महतो की हत्या की गयी थी. वहीं घटना को लेकर गांव में काफी तनाव है.
शव बरामद, हत्या की आशंका
फतुहा : थाना क्षेत्र के नरैना गांव के फोरलेन के नीचे पुनपुन पुल के पास बुधवार की अहले सुबह फतुहा पुलिस ने किशोर का शव बरामद किया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि बुधवार की सुबह फतुहा थाना के नरैना गांव के पास फोरलेन के नीचे पुनपुन नदी पुल के पास अज्ञात 13 वर्षीय किशोर का शव होने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके वरदात से किशोर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. शव देखने से प्रतीत होता है कि किशोर की अन्यत्र हत्या कर शव ठिकाने लगाने के लिए इधर अपराधियों ने फेंक दी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement