Advertisement
शीतलहर से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था का निर्देश
पटना : ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए राज्य सरकार ने पुख्ता बंदोबस्त करने का सभी जिले के डीएम को निर्देश दिया है. जिलाधिकारियों से कहा गया है कि शीतलहरी शुरू होने पर वे अपने विवेक से निर्णय लेकर अलाव की व्यवस्था करेंगे. इसके नोडल पदाधिकारी जिले के अपर समाहर्ता (आपदा ) होंगे. स्थलों […]
पटना : ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए राज्य सरकार ने पुख्ता बंदोबस्त करने का सभी जिले के डीएम को निर्देश दिया है. जिलाधिकारियों से कहा गया है कि शीतलहरी शुरू होने पर वे अपने विवेक से निर्णय लेकर अलाव की व्यवस्था करेंगे. इसके नोडल पदाधिकारी जिले के अपर समाहर्ता (आपदा ) होंगे. स्थलों का चयन कर अलाव जलाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं की होगी.
सभी डीएम को समय-समय पर निरीक्षण का निर्देश दिया गया है. जिलों को हर दिन जलने वाले अलाव की रिपोर्ट विभाग को देनी होगी. अपदा प्रबंधन विभाग ने शीतलहर से बचाव की व्यवस्था के लिए 28 लाख का आवंटन भी किया है. सूचना देने के लिए फोन नंबर जारी किया गया है: 0612-2217350. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गरीब और आवासहीन लोगों के लिए अस्थायी तौर पर रैन बसेरा व अस्थायी शरणस्थली बनायी जाये. इसमें पर्याप्त संख्या में कंबल का वितरण किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement