पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज बड़ी संगत मंदिर के खपरैल मकान में रहने वाले ब्रजेश कुमार के मकान में रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे आग लग गयी. इस घटना में तीन लाख रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. जबकि उसी परिसर में चलने वाले प्राथमिक स्वास्थ केंद्र आग की लपटों से बच गया. हालांकि, अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से खपरैल वाले मकान में आग लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दो फायर यूनिटों ने आग पर दो घंटे के प्रयास के बाद काबू किया. अगलगी के शिकार ब्रजेश कुमार ने बताया कि घटना में 40 हजार रुपये नगद, बाजा बत्ती का सामान और घरेलू सामान जल गये.
आग की तेज लपटों को देख स्थानीय लोगों ने इसे बुझाने का काम शुरू करने के साथ इसकी सूचना थाना और फायर यूनिट को दी. सूचना मिलते ही दो फायर यूनिट मौके पर पहुंची. अग्निशमन अधिकारियों ने करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग बुझाने में सफलता पायी. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र रिकाबगंज उसी परिसर में चलता है. जिसके खपरैल का उपरि हिस्सा आंशिक तौर पर जला है.