पटना: मैम, मेरे सिर में दर्द हो रहा है. सिर में चक्कर दे रहा है. उल्टी जैसा मन कर रहा है. घर चले जायें? अभी तक तो बच्चे शिक्षक से सिर व पेट दर्द की ही शिकायत कर रहे थे, शनिवार को चौथी कक्षा का एक बच्च स्कूल में ही बेहोश हो गया.
मध्य विद्यालय जलकत्तरबाग, मालसलामी में घटी इस घटना के बाद दूसरे बच्चे डर गये हैं. गरमी से बचने के लिए बच्चे अपनी कॉपी और किताबों का पन्ना फाड़ कर पंखा के रूप में ङोल रहे हैं. स्कूल के सहायक शिक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि स्कूल की छत टिन की है. धूप निकलते ही कमरे गरम हो जाते हैं.
मां-बाप घर में बंद, बच्चों को जाना पड़ रहा स्कूल : गरमी इतनी है कि हर कोई घर में बंद रहना चाहता है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे को स्कूल में लंबा समय गुजारना पड़ रहा है. प्राथमिक विद्यालय, झुग्गी-झोंपड़ी में सुबह 9 बजते ही धूप इतनी तेज हो जाती है कि उसमें पढ़ाना संभव नहीं हो पाता है. बच्चे भी स्कूल से भागने की तैयारी करते हैं.
प्राथमिक स्कूल, शिवपुरी के क्लास धूप निकलते ही गरम हो जाते हैं. ऐसे में क्लास में बच्चों का रहना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शनिवार को एक आवश्यक बैठक की. बैठक में बढ़ती गरमी के चलते सभी विद्यालयों को मॉर्निग करने पर सहमति जतायी गयी. इसके अलावा डीपीइ कोर्स से प्रशिक्षित शिक्षकों को छह माह का संवर्धन कोर्स पूर्ण होने की तिथि से संबंधित शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन देने की मांग की गयी. मांग पूरी नहीं होने पर महासंघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है.