23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैंने पहले ही कहा था, सास मारती है

पटना: नाक पर पट्टी बांधे, पत्नी का हाथ पकड़े एक युवक भागा-भागा महिला हेल्प लाइन पहुंचा. वहां मामला दर्ज करवाते हुए उसने कहा, ‘मैंने कहा था ना कि मैं पटना में नहीं रहना चाहता हूं, सास मारेगी, लेकिन आप लोगों ने जबरदस्ती मुङो यहां पर रहने के लिए मजबूर किया था. शनिवार को मुङो सास […]

पटना: नाक पर पट्टी बांधे, पत्नी का हाथ पकड़े एक युवक भागा-भागा महिला हेल्प लाइन पहुंचा. वहां मामला दर्ज करवाते हुए उसने कहा, ‘मैंने कहा था ना कि मैं पटना में नहीं रहना चाहता हूं, सास मारेगी, लेकिन आप लोगों ने जबरदस्ती मुङो यहां पर रहने के लिए मजबूर किया था. शनिवार को मुङो सास ने इतना पीटा है कि मेरे नाक-मुंह से खून निकल रहे हैं.

रोते-बिलखते युवक अपनी दुख भरी दास्तां काउंसेलर के पास रखता रहा. बगल में बैठी पत्नी भी उसकी हां में हां मिला रही थी. इस पर युवक को हेल्प लाइन ने वापस सासाराम स्थित उसके घर भेज दिया. वहीं उसकी पत्नी को भी ससुराल भेजने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में काउंसेलर सरिता सजल ने कहा कि सास नहीं चाहती है कि बेटी-दामाद अलग घर लेकर रहे. अभी हमने युवक को उसके शहर सासाराम भेज दिया है.

गौरतलब है कि पत्नी ने इसी साल जनवरी में महिला हेल्प लाइन में मामला दर्ज करवा कर कहा था कि उसका पति उसके साथ नहीं रहता है. सासाराम स्थित नोखा में उसका ससुराल है. पति वहीं रह कर कमाता है. वह चाहती है कि पति भी उसके साथ पटना ही रहे, इस पर हेल्प लाइन की मदद से समझौता करवाया गया था.

हेल्प लाइन ने राकेश को पत्नी के साथ पटना में रहने को कहा था. उस समय भी राकेश ने हेल्प लाइन से कहा था कि यहां पर आता हूं, तो सास मारती हैं. हेल्प लाइन के कहने पर ही युवक पिछले तीन माह से पत्नी के साथ पटना में ही अलग घर लेकर रह रहा था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें