पटना: कटिहार के मेरीन इंजीनियर कुमार सौरभ के हत्या मामले में पुलिस को जहानाबाद के ऑटोचालक राकेश की तलाश है. राकेश ने भी 14 अप्रैल को कुमार सौरभ को फोन किया था.
इसका खुलासा सौरभ के मोबाइल फोन के सीडीआर में हुआ है. परिजनों ने ऑटोचालक पर भी हत्या में शामिल होने की आशंका जतायी है. पिता शंभूनाथ के मुताबिक उस ऑटोचालक ने सौरभ के मोबाइल फोन के ऑफ होने के कुछ देर पहले बात की थी और उसी ऑटो से वह धनरूआ गया था. इसके बाद ही उसका मोबाइल फोन का स्विच ऑफ हो गया था. इधर पुलिस उत्तरी पटेल नगर निवासी युवती मेधा से भी पूछताछ करेगी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि युवती पर भी परिजनों ने संदेह जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
बेटे के हत्या मामले को लेकर सौरभ के पिता शंभूनाथ व पुतुल देवी शनिवार को एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचे थे. एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि हत्यारों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. विदित हो कि धनरूआ के सोनमई गांव के कुएं में सौरभ की लाश मिली थी. हत्यारों ने उसकी गरदन काट कर लाश में आग लगा दी, फिर उसे कुएं में फेंक दिया था. सौरभ की लाश के पास से ही उसका बैग बरामद किया गया था, जिसमें उसका एक जूता और एक फ्रॉक रखी हुई थी.