इसी दौरान कचहरी चौक से सब्जी खरीदने के बाद वह पैदल ही भेटगांव जानेवाली ग्रामीण सड़क से अपने घर जा रही थी. जब वह भुवनेश्वरी कॉलेज भवन के पास पहुंची, तो वहां तार के पेड़ के पीछे छिपे दो लफंगे सुरेंद्र कुमार पिता स्व केदार प्रसाद और शिवालक प्रसाद पिता बाना राय निवासी गोपिकता थाना पंडारक एक अज्ञात व्यक्ति के साथ अचानक सामने आकर हमला कर दिया और मारपीट करने के साथ गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर सुरेंद्र ने महिला रेलकर्मी का दुपट्टा खींच कर उसके कपड़े फाड़ दिये.
विरोध करने पर हमलावरों ने महिला रेलकर्मी के सोने का चेन छीन ली. पीड़िता का आरोप है कि आरोपित पहले भी जबरदस्ती संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था, जिसका वह लगातार विरोध कर रही थी. पीड़िता के अनुसार आरोपित सुरेंद्र कुमार पूर्व में भी उसे बहला फुसला कर मोटी रकम ठग चुका है.
महिला रेलकर्मी ने इस मामले की जानकारी शनिवार की सुबह बाढ़ थाने में दी. इस संबंध में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर टीम बनायी गयी है. वहीं दूसरी तरफ सरेआम हुई इस घटना से एक तरफ महिला रेलकर्मी और परिजन दहशत में है. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण महिलाएं भी सहमी हुई हैं.