Advertisement
महिला विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
पटना : मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा की महिला विधायक बेबी देवीको अज्ञात अपराधियों ने फोन व पत्र के माध्यम से अश्लील बातें कही है और गोली से जान मारने की धमकी दी है. इस संबंध में सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसआईटी का गठन […]
पटना : मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा की महिला विधायक बेबी देवीको अज्ञात अपराधियों ने फोन व पत्र के माध्यम से अश्लील बातें कही है और गोली से जान मारने की धमकी दी है.
इस संबंध में सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. हालांकि इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. विधायक बेबी कुमारी ने सचिवालय थाना पुलिस को जानकारी दी है कि मुजफ्फरपुर में अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद वे पटना पहुंची और शिकायत पेटी को खोला. जिसमें दर्जनों पत्र थे और उसमें से एक पत्र में गोली मारने की धमकी का जिक्र था. इसके साथ ही फोन से भी धमकी दी गयी.
बेबी कुमारी की लिखित शिकायत पर सचिवालय थाने में केस संख्या 186 /17 दर्ज किया गया है. बेबी कुमारी ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की भी मांग की है. सचिवालय थानाध्यक्ष ने भी पुष्टि की है. इधर विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उनके पास पहले चार कॉन्सटेबल सुरक्षा में तैनात थे. लेकिन एक और जवान को लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement