Advertisement
चोर गिरोह के चार सदस्यों को पाटलिपुत्र पुलिस ने पकड़ा
पटना : पाटलिपुत्र पुलिस ने चोरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जो खाली पड़े घर और फ्लैट को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को कुर्जी बालू पर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों में जितेन्द्र कुमार उर्फ बुचिया, सुशील कुमार उर्फ धौनुली, संजय कुमार उर्फ […]
पटना : पाटलिपुत्र पुलिस ने चोरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जो खाली पड़े घर और फ्लैट को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को कुर्जी बालू पर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों में जितेन्द्र कुमार उर्फ बुचिया, सुशील कुमार उर्फ धौनुली, संजय कुमार उर्फ मुकुल व विकास कुमार शामिल है. इन लोगों के पास से गहने व मोबाइल बरामद किये गये है. बरामद गहनों की कीमत लाखों में बतायी जाती है.
खास बात यह है कि इनके गैंग का सरगना महराष्ट्र के सांगली का है और उसका नाम अरविंद शिंदे है. यह दानापुर के झुनझुनमहल लेन में किराये का कमरा लेकर रह रहा था. गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने की सूचना के बाद यह फरार होने में सफल रहा.
फिलहाल उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पूछताछ में इन लोगों ने चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
दिन में करते थे रेकी और रात में चोरी : इस गिरोह को जिस जगह चोरी करना होता है, उसकी ये दिन में ही रेकी कर लेते थे और फिर सारी प्लानिंग करने के बाद रात में घर में प्रवेश कर जाते थे. इनके पास ताला काटने के लिए गैस कटर, मास्टर चाबी भी होता था. राष्ट्र के सांगली का रहने वाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement