Advertisement
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने जलायी आदेश की कॉपी
पटना : हड़ताल पर गये सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को हटाने के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आदेश से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्दनीबाग में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आदेश की कॉपी जलायी गयी और यह भी कहा गया कि सरकार ऐसा कोई भी निर्णय किसी भी हाल में नहीं […]
पटना : हड़ताल पर गये सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को हटाने के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आदेश से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्दनीबाग में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आदेश की कॉपी जलायी गयी और यह भी कहा गया कि सरकार ऐसा कोई भी निर्णय किसी भी हाल में नहीं ले सकती, क्योंकि मांग करना हमारा यह हमारा विशेष अधिकार है.
विरोध प्रदर्शन में संविदा डॉक्टरों के साथ डाटा इंट्री ऑपरेटर और बिहार राज्य एएनएम संविदा कर्मचारी संघ के सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे.
बिहार राज्य चिकित्सा और कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र सिंह, महासचिव चंद्रभूषण चौधरी ने कहा कि सरकार हमें अपमानित करना बंद करे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने छह दिसंबर को जो आदेश जारी किया है, वह उनकी हताशा है. एएनएम संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अणु कुमारी ने कहा कि 11 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन करेंगे. गोप गुट के अध्यक्ष रामबली सहित कई ने सभी से एकजुट रहने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement