21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों ने कर्मियों के चरित्र सत्यापन के लिए नहीं भेजा थाने को आवेदन

पटना :दानापुर में होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल में स्वीपर द्वारा दूसरे वर्ग की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला उजागर होने के बाद स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल उठ खड़े हो गये है. इसकी जब जांच की गयी, तो यह पता चला कि सुरक्षा को […]

पटना :दानापुर में होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल में स्वीपर द्वारा दूसरे वर्ग की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला उजागर होने के बाद स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल उठ खड़े हो गये है. इसकी जब जांच की गयी, तो यह पता चला कि सुरक्षा को लेकर स्कूलों के कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन कराने का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) व जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देश का पालन सभी स्कूल नहीं कर रहे है.
दो-चार स्कूलों ने ही सत्यापन के लिए पुलिस को आवेदन भेजा है, जो स्कूलों की संख्या के अनुपात में नगण्य है. अगर किसी थाना क्षेत्र में छोटे-बड़े बीस स्कूल हैं, तो उसमें से मात्र एक-दो स्कूलों ने ही अपने टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ ही चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन के लिए थाने को आवेदन भेजा है.
प्रमुख स्कूलों के इलाके के थानाध्यक्षों से बातचीत : स्कूल प्रशासन द्वारा चरित्र सत्यापन के संबंध में गंभीरता का आकलन करने के लिए शहर के उन इलाकों के थानाध्यक्षों से बात की गयी.
किस थाने का कैसा हाल
-दीघा थाना क्षेत्र : इस थाना क्षेत्र में शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूल है. इ
समें से मात्र दो ही स्कूलों ने अपने कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन के लिए पुलिस से संपर्क किया है. इसके अलावा किसी स्कूल ने चरित्र सत्यापन की कोई कार्रवाई नहीं की है. दीघा थानाध्यक्ष आरके दूबे ने बताया कि मात्र दो स्कूलों ने ही चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन दिया है, जबकि उनके क्षेत्र में कम से कम दस से पंद्रह विद्यालय होंगे.
-कोतवाली थाना क्षेत्र : जिला प्रशासन व सीबीएसई की गाइडलाइन में कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन कराना आवश्यक है. लेकिन, इस थाना क्षेत्र में किसी स्कूल ने अपने स्तर पर चरित्र सत्यापन की पहल नहीं की है. कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर ने बताया कि किसी स्कूल ने सत्यापन के लिए आवेदन नहीं भेजा है.
-पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र : इस थाना क्षेत्र में भी कई प्रतिष्ठित स्कूल है. लेकिन, इन स्कूलों ने भी चरित्र सत्यापन की कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही पुलिस से संपर्क किया है. इस थाना क्षेत्र में भी बड़े-छोटे 20 स्कूल है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने बताया कि स्कूलों द्वारा चरित्र सत्यापन के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी है और न ही आवेदन भेजा गया है.
-कंकड़बाग थाना क्षेत्र : इस थाना क्षेत्र में छोटे-बड़े मिला कर 50 स्कूल है. लेकिन, एक भी स्कूल की ओर से चरित्र सत्यापन के लिए आवश्यक प्रक्रिया नहीं की गयी है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि एक भी स्कूलों के माध्यम से कर्मचारियों के सत्यापन के लिए कार्रवाई नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें