28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी हजारों छात्रों के मैट्रिक पंजीयन में नहीं हो सका है सुधार

पंजीयन में अब भी रह गयी त्रुटि, नहीं कर पाये सुधार, समाप्त हो गयी तिथि पटना : मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन व उसमें सुधार की तिथि 30 नवंबर को समाप्त हो गयी है. वहीं, बोर्ड परीक्षार्थियों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. क्योंकि अब भी हजाराें छात्र-छात्राओं के पंजीयन में गड़बड़ी की शिकायत […]

पंजीयन में अब भी रह गयी त्रुटि, नहीं कर पाये सुधार, समाप्त हो
गयी तिथि
पटना : मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन व उसमें सुधार की तिथि 30 नवंबर को समाप्त हो गयी है. वहीं, बोर्ड परीक्षार्थियों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. क्योंकि अब भी हजाराें छात्र-छात्राओं के पंजीयन में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. किसी बच्चे के नाम की स्पेलिंग, तो किसी की जन्म तिथि में गड़बड़ी मिल रही है. ऐसे में इन परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. क्योंकि बोर्डद्वारा पंजीयन में सुधार करने की तिथि समाप्त होने के बाद वह इसमें सुधार नहीं कर पा रहे हैं.
ऐसे में अब उन्हें डर है कि अब परीक्षा फॉर्म भरने से वे वंचित रह जायेंगे. क्योंकि पंजीयन के बाद आवेदन फॉर्म में भी वही जानकारी देनी होगी. दाेनों में अलग-अलग जानकारी होने पर विद्यार्थियों का आवेदन फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा.
25 के बाद भरे जा सकते हैं परीक्षा फॉर्म: मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से ली जायेगी. इसके लिए दिसंबर के अंतिम सप्ताह 25 दिसंबर के बाद से मैट्रिक परीक्षा फाॅर्म भराये जाने की उम्मीद है.
परीक्षा फॉर्म वही स्टूडेंट भर सकेंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन किया गया है. क्योंकि बोर्ड द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाया जाना है. इसमें बोर्ड द्वारा जारी पंजीयन सूची के आधार पर ही बच्चे आवेदन कर सकेंगे. जिन बच्चों के रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की त्रुटि होगी, वे आवेदन नहीं कर पायेंगे. क्योंकि पंजीयन सूची में दर्ज जानकारी से अलग जानकारी देने पर बच्चों का आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा.
दिया जायेगा मौका
यदि पंजीयन में बच्चे सुधार नहीं करा पाये हैं और ऐसे बच्चों की संख्या अधिक रही, तो बोर्ड द्वारा छूटे परीक्षार्थियों का पंजीयन कराने व उनमें सुधार करने के लिए मौका दिया जायेगा. ताकि किसी बच्चे के पंजीयन में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार
विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें