पटना सिटी: उमस रही गरमी में 33 हजार के हाईटेंशन तार में फॉल्ट आने की वजह से पावर सब स्टेशन मंगल तालाब से जुड़े छह फीडर की बिजली तीन घंटे से अधिक समय से देर रात तक बंद रही. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मैकेनिकल गैंग फॉल्ट खोज बिजली मरम्मत के कार्य में जुटी है.
विद्युतकर्मियों ने बताया कि ग्रिड से आने वाली 33 हजार के हाईटेंशन तार में आयी फॉल्ट व जंफर कटने की वजह से शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे से बिजली आपूर्ति बाधित है.
पावर सब स्टेशन मंगल तालाब से जुड़े पटना साहिब स्टेशन, काली स्थान, झाउगंज,खाजेकलां, मारूफगंज एक और मारूफगंज फीडर की बिजली बंद रही. इधर बिजली बंद रहने के कारण उमस भरी गरमी में लोगों को पीने की पानी के लिए भी भटकना पड़ा. इधर स्थिति यह है कि करीब पांच दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.