Advertisement
अब नेत्रहीन और अल्पदृष्टि बच्चे पढ़ेंगे ब्रेल लिपि पुस्तकें
अनुपम कुमारी पटना : अब नेत्रहीन और अल्प दृष्टि दोष वाले बच्चों की ब्रेल लिपि पुस्तकों से जुड़ी परेशानी जल्द ही खत्म हो जायेगी. इन बच्चों को सरकार जल्द ही ब्रेल लिपि पुस्तकें मुहैया करायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य भर […]
अनुपम कुमारी
पटना : अब नेत्रहीन और अल्प दृष्टि दोष वाले बच्चों की ब्रेल लिपि पुस्तकों से जुड़ी परेशानी जल्द ही खत्म हो जायेगी. इन बच्चों को सरकार जल्द ही ब्रेल लिपि पुस्तकें मुहैया करायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य भर के प्रारंभिक विद्यालयों में नेत्रहीन और अल्पदृष्टि दोष वाले बच्चों काे ब्रेल लिपि पुस्तकें दी जायेंगी. इसके लिए परियोजना की ओर से मास्टर कॉपी तैयार कर लिया गया है. जल्द ही अब स्कूलों में नामांकित नेत्रहीन और अल्प दृष्टि दोष वाले पहली से आठवीं क्लास के बच्चों को पुस्तकें दी जायेंगी.
नेत्रहीन व अल्पदृष्टि दोषवाले 26 हजार बच्चे : पूरे बिहार में नेत्रहीन व अल्पदृष्टि दोष वाले बच्चों की संख्या कुल संख्या 26 हजार 305 है. इनमें नेत्रहीन बच्चों की संख्या छह हजार 210 और अल्प दृष्टि दोष वाले बच्चों की संख्या 20 हजार 95 है. इनमें नेत्रहीन लड़कियों की संख्या करीब 2,438 है. 7610 लड़कियां अल्पदृष्टि दोष से पीड़ित हैं. ये सभी बच्चे राज्य भर के विद्यालयों में नामांकित हैं.
अब पहली बार परियोजना परिषद की ओर से ब्रेल लिपि की पुस्तकें मुहैया करायी जायेंगी. अब तक इन बच्चों को एक दो किताबाें से काम चलाना पड़ता था. अब इन्हें सभी विषयों की पुस्तकें ब्रेल लिपि में दी जायेगी.
साइंस और गणित भी पढ़ सकेंगे बच्चे : नेत्रहीन बच्चों को अब तक बच्चों के साइंस व गणित में ब्रेल लिपि पुस्तकें नहीं मिल पाने के कारण उन्हें आगे संगीत व गृह विज्ञान की पढ़ाई करना पड़ रहा था. अब उन्हें सांइस और गणित की पुस्तकें भी पढ़ने को मिलेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement