Advertisement
संविदाकर्मी सामूहिक हड़ताल पर, परेशानी
पटना सिटी : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मी संघ के आह्वान पर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत संविदाकर्मी में अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. संविदाकर्मी के हड़ताल पर जाने की वजह से अस्पताल का कामकाज प्रभावित हो गया. इधर अस्पताल में कार्यरत डाटा आपरेटर,ड्रेसर व एक्सक्यिटीव असिस्टेंट, समेत […]
पटना सिटी : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मी संघ के आह्वान पर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत संविदाकर्मी में अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. संविदाकर्मी के हड़ताल पर जाने की वजह से अस्पताल का कामकाज प्रभावित हो गया. इधर अस्पताल में कार्यरत डाटा आपरेटर,ड्रेसर व एक्सक्यिटीव असिस्टेंट, समेत अन्य ने भी हड़ताल का समर्थन किया है. हालांकि इन लोगों ने सोमवार को अस्पताल में कामकाज किया.
दूसरी ओर अस्पताल व स्थवास्थ्य प्रबंधक हड़ताल के बाद जुलूस की शक्ल में धरना स्थल गर्दनीबाग पहुंचे, जहां संघ की ओर से सेवा को नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है.
इधर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह का कहना है कि संविदा कर्मियों की हड़ताल से कामकाज पर असर नहीं पड़ा है. अस्पताल में कामकाज सामान्य तरीके से हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement