पटना : जरूरत के सामान की खरीद-फरोख्त का प्लेटफार्म बन चुके ओएलएक्स का भी अपराधी गिरोह गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. जी हां! अगर आप ओएलएक्स पर सामान देखकर दिये गये संपर्क नंबर पर कॉल करते हैं तो थोड़ा संभल जायें. इसमें कुछ नंबर झांसा देने के लिए भी होते हैं.
असल मकसद खरीदारी करने आये ग्राहकों से लूट-छिनतई करना है. ऐसे ही दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें सूरज कुमार सिंह, निवासी पुरानी कंकड़बाग, गेट नंबर 16 थाना पत्रकारनगर और राहुल कुमार उर्फ राहुल बच्चन शामिल हैं. दोंनों के पास से चार मोबाइल फाेन बरामद किया गया है जो ग्राहकों से लूटा था. दोनों ने ओएलएक्स पर मोबाइल फोन की तस्वीर डाल दिया था और मोबाइल नंबर भी. जब ग्राहक मोबाइल खरीदने के लिए पहुंचे तो उन्हें सूनसान जगह बुलाकर उनका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये थे.