Advertisement
‘बूथ लेवल मैनेजमेंट को दें प्राथमिकता’
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सासंद आरसीपी सिंह ने कहा है कि पार्टी के नेता केवल शहर से चिपके न रहें. समाज के निचले हिस्से तक हर कस्बे और गांव तक जाएं. उन्होंने कहा कि बूथ लेवल कमेटी में वार्ड मेंबर एवं सहकारिता का चुनाव लड़े लोगों, महिलाओं, स्वयं सहायता ग्रुप के सदस्यों, […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सासंद आरसीपी सिंह ने कहा है कि पार्टी के नेता केवल शहर से चिपके न रहें. समाज के निचले हिस्से तक हर कस्बे और गांव तक जाएं. उन्होंने कहा कि बूथ लेवल कमेटी में वार्ड मेंबर एवं सहकारिता का चुनाव लड़े लोगों, महिलाओं, स्वयं सहायता ग्रुप के सदस्यों, ग्रामीण चिकित्सकों, पूर्व सैनिकों, बिहार पुलिस के रिटायर्ड कर्मियों एवं रिटायर्ड शिक्षकों को अवश्य जोड़ें.
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बूथ लेवल मैनेजमेंट को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और मतदाताओं से केवल चुनाव के समय नहीं, बल्कि साल के 365 दिन जुड़ाव बनाए रखें. सिंह रविवार को जदयू के के 22 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन की बैठक को संबोधित कर रहे थे. रविवार को दरभंगा, दरभंगा नगर और मधुबनी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया.
इन जिलों से लगभग 1100 कार्यकर्ता आये थे. सिंह ने भाजपा के साथ फिर सरकार बनाने पर विरोधियों द्वारा पार्टी के नेता नीतीश कुमार को कम्युनल कहने वाले लोगों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारे नेता को सेक्यूलर कहलाने के लिए किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है. उनसे पहले अल्पसंख्यक तबके का केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने वाले लोग उनके बारे में किस मुंह से ऐसी बात कर रहे हैं.
भागलपुर दंगे का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस दु:खद घटना के वर्षों बाद इसके शिकार लोगों को फिर से उनकी जगह पर वापस लाकर बसाना केवल नीतीश कुमार के बूते की बात थी.
उन्होंने अल्पसंख्यकों के सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक विकास के लिए जितने कार्य किए हैं उनकी गिनती तक संभव नहीं. दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए नीतीश कुमार की सरकार द्वारा किए गये कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपने घर परिवार में होने वाली शादियों के कार्ड में लिखवाएं कि यह शादी बिना दहेज के हो रही है तथा लड़की की उम्र 18 से ज्यादा व लड़के की उम्र 21 से ज्यादा है.
पार्टी की विचारधारा से रू-ब-रू हुए कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा से रू-ब-रू कराते हुए सांसद हरिवंश ने कहा कि हमें यह जानना चाहिए कि हमारा दल बाकी दलों से अलग कैसे है. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में पार्टियां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलायी जा रही हैं और लोग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं.
एकमात्र नीतीश कुमार ही हैं जो गांधी, अंबेडकर, लोहिया, जेपी व कर्पूरी ठाकुर के विचारों व संस्कारों को बचाकररखा है. बल्कि इससे भी आगे बढ़कर उसे अपने शासन में क्रियान्वित किया है.
उनके कहने और करने में कोई फर्क नहीं है. ऐसा केवल एक स्टेट्समैन से ही संभव है. पार्टी के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने सात निश्चय एवं कानून के राज के बारे में कहा कि जदयू की राजनीति पॉलिटक्सि विद एजेंडा की है. बिहार जैसे सामाजिक जकड़न वाले राज्य में नीतीश सरकार की उपलब्धियां असाधारण कही जायेंगी. विधान पार्षद रणवीर नंदन, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, सुहेली मेहता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, अमरदीप, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. रामवचन राय, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह गांधीजी , पूर्व विधान पार्षद बिनोद चौधरी, अनिल कुमार, पार्टी प्रवक्ता भारती मेहता अरविंद निषाद एवं अंजुम आरा भी मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement