31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी से नहीं हटा है हमारा ध्यान : मुख्यमंत्री

पटना: जदयू के 22 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर न्याय के साथ विकास का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग सरकार द्वारा चलाये जा रहे समाज-सुधार के कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाएं. इसका लाभ समाज की […]

पटना: जदयू के 22 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर न्याय के साथ विकास का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग सरकार द्वारा चलाये जा रहे समाज-सुधार के कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाएं. इसका लाभ समाज की आखिरी पंक्ति तक दिलाना ही लक्ष्य होना चाहिए.

दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह के विरोध का मतलब यह नहीं कि शराबबंदी पर हमारा ध्यान थोड़ा भी कम हुआ है. पार्टी से जुड़े हर व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि वह अपने कार्यों से यह सिद्ध करे कि क्यों जदयू अन्य पार्टियों से अलग है.

वह दिन दूर नहीं जब गांव और शहर का अंतर समाप्त हो जायेगा. मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर (नगर), मुजफ्फरपुर(ग्रामीण), सीतामढ़ी एवं शिवहर से आये कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन, डॉ अमरदीप आदि ने भी विचार रखे. पार्टी प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने सात निश्चय एवं कानून का राज विषयों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. विधान पार्षद व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो रामवचन राय, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह (गांधीजी), मुख्यालय प्रभारी व महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, राजीव रंजन प्रसाद आदि उपस्थित थे.
हमारे नेता जितने शानदार हैं, उतना ही संगठन को होना चाहिए : आरसीपी
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता की इच्छा है कि पार्टी के हर क्रियाशील सदस्य को कम-से-कम एक दिन का प्रशिक्षण मिले. यह 22 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उसी दिशा में उठाया गया कदम है. कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नेता जितने शानदार हैं, उतना ही शानदार हमारे संगठन को होना चाहिए. वहीं, राज्यसभा सांसद हरिवंश ने कहा कि परिवारवाद एवं वंशवाद से सर्वथामुक्त होना, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को अमलीजामा पहनाना और विचारों को व्यवहार एवं शासन में उतारना–ये तीन ऐसी खूबियां हैं, जो जदयू को अलग पहचान देती हैं. अगर कोई गांधी, अंबेडकर, लोहिया, जयप्रकाश नारायण एवं कर्पूरी ठाकुर के विचारों का सच्चा धारक और वाहक है तो वो हमारे नेता नीतीश कुमार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें