पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना पुस्तक मेला में झारखंड के मंत्री सरयू राय की पुस्तक ‘समय का लेख’ का विमाेचन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार आनेवाले लोगों की संख्या बढ़ी है. सात निश्चय की तरह सामाजिक अभियान को भी प्रमुखता मिले. इस मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद हरिवंश, विधान पार्षद रामबदन राय, आद्री के शैबाल गुप्ता, साहित्यकार उषा किरण खान व कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना पुस्तक मेला देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुस्तक मेला में एक है. पुस्तक मेला में बड़ी संख्या में लोग आयेंगे. ज्ञान के मामले में बिहार के लोग विलक्षण हैं. सरयू राय से अपने संबंधों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक और पर्यावरण इनका पसंद का विषय है. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि गंगा की अवरिलता व निर्मलता जरूरी है. इसके लिए मेरा अभियान चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में जल्द ही सम्राट अशोक की प्रतिमा लगेगी.
बिहार-झारखंड में व्यवस्था बदलने से प्रगति हुई: सरयू
झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने अपनी पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि बिहार और झारखंड में राजनैतिक व्यवस्था बदलने से प्रगति हुई है. राज्य संस्था के रूप में काम करने लगा. सांसद हरिवंश ने कहा कि 2005 के बाद बिहार में बड़ा बदलाव आया है.