Advertisement
गंगा-जमुनी तहजीब में बहेगी अध्यात्म की गंगा
दिसंबर में होगा अलग अलग धर्मों का धार्मिक आयोजन पटना सिटी : गंगा जमुनी तहजीब के संवाहक बने पटना सिटी में अध्यात्म की रस गंगा हर मजहब के धार्मिक आयोजन में बहेगी. इसकी तैयारी भी आरंभ हो गयी है. एक तरफ जहां सिख पंथ के दशमें गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351 वां प्रकाश […]
दिसंबर में होगा अलग अलग धर्मों का धार्मिक आयोजन
पटना सिटी : गंगा जमुनी तहजीब के संवाहक बने पटना सिटी में अध्यात्म की रस गंगा हर मजहब के धार्मिक आयोजन में बहेगी. इसकी तैयारी भी आरंभ हो गयी है. एक तरफ जहां सिख पंथ के दशमें गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351 वां प्रकाश पर्व की तैयारी चल रही है. वहीं मुसलिम धर्मानुरागी मोहम्मद साहिब के जयंती की तैयारियों को मूर्त रूप देने में लगे है.
ईसाई समुदाय के लोग भी क्रिसमस की तैयारियों में जुट गये है. हिंदु धर्म में अहम त्योहार तो नहीं है,अगहनी इतवार के साथ एकादशी समेत अन्य धार्मिक आयोजन होंगे. जैन धर्म के अनुयायियों की ओर से श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पर निकलने वाली रथयात्रा की तैयारी की जा रही है. मजहबी आस्था व धार्मिक आयोजन को लेकर हो रही तैयारियों से यहां की फिजाओं में अध्यात्म घुल गया है. आयोजकों की ओर से तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए निरंतर बैठक की जा रही है.
मुसलिम समाज : मोहम्मद साहिब की जयंती पर अंजुमन-ए-मोहम्मदिया की ओर से जुलूस-ए-मोहम्मदिया शुक्रवार एक दिसंबर को निकाला जायेगा. अध्यक्ष शमशाद ने बताया कि पश्चिम दरवाजा से जुलूस निकलेगा, उर्दू मैदान मंगल तालाब तक आयेगा, जहां दो दिसंबर को नातिया मुशायरा और तीन को महिलाओं की सीरत क्रांफेंस होगी. इसके अलावा दो दिसंबर को खानकाह में भी ईद मिलादु नबी पर धार्मिक आयोजन होगा.
हिंदू धर्मानुरागियों का : तीन दिसंबर को अगहनी इतवार, पूर्णिमा व गंगा की आरती होगी.ईसाई धर्मानुरागी : पादरी की हवेली चर्च के पल्ली पुरोहित फादर सुरेश खाका की मानें तो 18 दिसंबर को चर्च में पटना सिटी के ईसाई के साथ क्रिसमस गैदरिंग होगा, जिसकी शुरुआत मिस्सा पूजा से होगी. फादर के अनुसार 24 व 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के अवतरण दिवस पर धार्मिक आयोजन होगा. फादर ने बताया कि आठ दिसंबर से ईसाई समुदाय में कैरोल गायन आरंभ हो जायेगा.
सिख धर्म : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 351 वां प्रकाश पर्व को लेकर 24 दिसंबर को नगर कीर्तन निकलेगा,जबकि प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 25 दिसंबर को तख्त साहिब में मनाया जायेगा. इसकी शुरुआत 12 दिसंबर को प्रभातफेरी से आरंभ हो जायेगा.
निर्वाणोत्सव पर निकलेगी रथयात्रा : जैनधर्मानुरागी : अडिग शील व्रतधारी महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पौष सूदी पंचमी पर 23 दिसंबर 2017 को रथयात्रा निकाली जायेगी.
प्रचार मंत्री वीरेंद्र कुमार जैन की मानें तो श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर काली बीबी का कटरा झाउगंज से रथयात्रा निकल कमलदह सिद्ध क्षेत्र गुलजारबाग आयेगा. जहां धार्मिक आयोजन होगा.
पाश्वर्यनाथ जयंती पर कार्यक्रम : बेगमपुर दादाबाड़ी जैन मंदिर के प्रवक्ता राजेश चौड़रिया ने बताया कि जैन धर्म के 23 वें तींर्थकर भगवान पार्श्वर्यनाथ की जयंती पर पौष वदी दशमी अर्थात 12 दिसंबर को जैन मंदिर में कार्यक्रम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement