22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में बदमाशों ने चालक व खलासी को बंधक बनाया

बिहटा: थाना क्षेत्र के नेऊरागंज गांव के समीप बुधवार की देर रात लुटेरे चालक व खलासी को बंधक बना कर चावल लदे ट्रक को लेकर फरार हो गये. गुरुवार को उक्त ट्रक के चालक व खलासी ने बिहटा थाने पहुंच पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस लूटे गये […]

बिहटा: थाना क्षेत्र के नेऊरागंज गांव के समीप बुधवार की देर रात लुटेरे चालक व खलासी को बंधक बना कर चावल लदे ट्रक को लेकर फरार हो गये. गुरुवार को उक्त ट्रक के चालक व खलासी ने बिहटा थाने पहुंच पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस लूटे गये ट्रक को खोजने में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली है.

इस घटना से लुटेरों के दुस्साहस के साथ ही पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं. ट्रकचालक बंगाल के वर्धमान के पलसाना निवासी सरफुल जमाल ने बताया कि डेहरी ऑन सोन से भगवती ट्रेडिंग एजेंसी से 16 टन, 35 किलोग्राम चावल (मूल्य लगभग दो लाख, 17 हजार) अमर ट्रांसपोर्ट एजेंसी करमलीचक, पटनासिटी की ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 41 डी -9065 पर लोड कर गुवाहाटी के लिए चला था. मेरे साथ ट्रक पर खलासी वर्धमान का सिपपु निवासी लाल बाबू था. रात करीब एक बजे वह ट्रक लेकर बिहटा-खगौल रोड से गुजर रहा था कि नेऊरागंज गांव के समीप बोलेरो ओवरटेक कर आगे जाकर रु की और ट्रक को रुकने का इशारा किया.

ट्रक रुकते ही बोलेरो से एक युवक ने उतर कर गाड़ी व माल के कागजात गाड़ी में बैठे साहब को दिखाने कि बात कही. चालक जब कागजात लेकर जाने लगा, तो उसे जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया गया. इसके बाद खलासी को भी ट्रक से उतार अपनी बोलेरो में बैठा बिहटा की तरफ चल दिये. वहां से कन्हौली मोड़ होते हुए सदीसोपुर की तरफ बढ़े. लेकिन रेलवे फाटक के बंद होने के कारण लुटेरे गाड़ी को घुमा भगवतीपुर मोड़ से विशनपुरा की तरफ घूम गये. उस रोड में थोड़ा ही आगे बढ़ने के बाद बोलेरो पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने गाड़ी खड़ी कर ट्रक के चालक और खलासी से कहा कि तुम्हारी गाड़ी को लूट ली गयी है. इसके बाद बदमाशों ने पूछा कि तुमलोग गोली खाओंगे या इंजेक्सन.

इतना कह उनलोगों ने असलहा तान दिया. चालक और खलासी के गिड़गिड़ाने के बाद उसे नशा का इंजेक्सन लगा दिया. इसके बाद दोनों बेहोश हो गये. सुबह होश आने के बाद उसने स्थानीय लोगों को घटना से अवगत कराया. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से बिहटा थाने पहुंच पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चालक और खलासी को लेकर उनके बताये जगहों पर जा छानबीन की. इस संबंध मे बात करने पर दानापुर के एएसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर लूटे ट्रक का पता करने में जुटी है. बहुत जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें